Move to Jagran APP

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में 25वीं गिरफ्तारी, गुजरात का शख्स अकोला से अरेस्ट

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है। इस मामले में अधिकारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को हत्याकांड मामले में 25वीं गिरफ्तारी हुई है। गुजरात के एक व्यक्ति को महाराष्ट्र के अकोला से अरेस्ट किया गया है। 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (66) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

By Jagran News Edited By: Jagran News NetworkUpdated: Sun, 17 Nov 2024 05:08 PM (IST)
Hero Image
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में 25वीं गिरफ्तारी (फाइल फोटो)
पीटीआई, मुंबई। Baba Siddiqui Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है। इस मामले में एक और गिरफ्तारी रविवार को हुई। अभी तक इस सनसनीखेज घटना में कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आज गुजरात के एक व्यक्ति को महाराष्ट्र के अकोला से गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है।

मामले में हुई 25वीं गिरफ्तारी

बताया जा रहा है कि जिस शख्स की गिरफ्तारी आज अकोला के बालापुर से हुई, उसकी पहचान गुजरात के आनंद जिले के पेटलाद निवासी सलमानभाई इकबालभाई वोहरा के नाम से हुई है। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से आरोपी को गुजरात से करीब लगभग 565 किलोमीटर दूर से गिरफ्तार किया है।

सलमानभाई इकबालभाई वोहरा की गिरफ्तारी को लेकर अधिकारियों ने बताया कि इसने इस साल मई में एक बैंक खाता खोला था और गिरफ्तार आरोपी गुरमेल सिंह, रूपेश मोहोल और हरीशकुमार के भाई नरेशकुमार सिंह को वित्तीय सहायता प्रदान की थी। इतना ही नहीं वोहरा ने अपराध से जुड़े अन्य लोगों की भी पहले मदद की है।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर सीकरी के बुलंद दरवाजा तक अब पहुंची साइकिल, गाइड पर बैन; एफआईआर कराएगा ASI

मौके से गिरफ्तार हुए थे दो आरोपी

जानकारी दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के तुरंत बाद घटना स्थल से ही उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप और हरियाणा के गुरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को हाल में ही में इस मामले में एक और सफलता उस वक्त मिली थी, जब बहराइच से कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया था कि गौतम 12 अक्टूबर से फरार था और उसे नेपाल भागने की कोशिश करते समय पकड़ा गया।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बारे में जानिए

उल्लेखनीय है कि विगत 12 अक्तूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (66) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब बाबा सिद्दीकी अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय से निकल रहे थे। इस हत्याकांड से पूरे देश में सनसनी फैल गई थी। इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है। जांच में तेजी देखी जा रही है, अब तक इस मामले में कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: लाहौर की जहरीली हवा में घुट रहा दम, 30 दिन में 19 लाख लोग अस्पताल पहुंचे; स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद