Move to Jagran APP

औद्योगिक क्षेत्र के करीब जन्मे बच्चों में अस्थमा का खतरा

औद्योगिक क्षेत्र के करीबी इलाकों जन्म लेने वाले शिशुओं को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Updated: Mon, 18 Dec 2017 11:45 AM (IST)
Hero Image
औद्योगिक क्षेत्र के करीब जन्मे बच्चों में अस्थमा का खतरा
नई दिल्ली (जेएनएन)। औद्योगिक क्षेत्र के करीबी इलाकों जन्म लेने वाले शिशुओं को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। एक अमेरिकी अध्ययन में आगाह किया गया है कि इन बच्चों में अस्थमा और असमय मौत का खतरा बढ़ सकता है। शोधकर्ताओं ने पाया कि औद्योगिक स्थल के 0.8 किमी के दायरे में पैदा होने वाले शिशुओं का जन्म के समय वजन भी कम हो सकता है।  

अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता जेनेट करी ने कहा कि ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिससे जाहिर होता है कि गर्भ में पल रहे शिशुओं पर भारी औद्योगिक गतिविधियों का नकारात्मक असर पड़ता है। यह निष्कर्ष साल 2004 से 2013 के दौरान पेंसिल्वेनिया में औद्योगिक इलाकों के आसपास और इन स्थानों से दूर जन्म लेने वाले 11 लाख शिशुओं के अध्ययन के आधार पर निकाला गया है। 

यह भी पढ़ें: जानें कैसे ट्यूमर को बढ़ने से रोक सकता है लहसुन