बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के बाद फूटा बागेश्वर बाबा का गुस्सा, लोगों से की हनुमान चालीसा पढ़ने की अपील
बांग्लादेश में जारी हिंसा और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के बीच बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार को उनके लिए भारत के द्वार खोल देने चाहिए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है इसको देखते हुए वहां रहने वाले हिंदुओं को भारत में शरण दिया जाना चाहिए।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने की घटना के बाद बांग्लादेश की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। देश में मौजूद अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। वहीं, उपद्रवी भीड़ ने सोमवार को देशभर में चार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया और तोड़फोड़ की।
बांग्लादेश में हिंदुओं को बनाया जा रहा निशानाः बाबा बागेश्वर
बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच, अब बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने केंद्र सरकार से हिंदू अल्पसंख्यकों के लिए भारत के दरवाजे खोलने की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, इसको देखते हुए वहां रहने वाले हिंदुओं को भारत में शरण दिया जाना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर जारी एक वीडियो संदेश में लोगों को हनुमान चालीसा पढ़ने की भी सलाह दी।
पूज्य बागेश्वर धाम सरकार का बांग्लादेश प्रकरण पर समस्त सनातनी समाज को “संदेश” | Bageshwar Dham Sarkar #bageshwardhamsarkar #bageshwardham pic.twitter.com/F59L4UtZVE
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) August 6, 2024