'भारत-बांग्लादेश सीमा पर 1500 से अधिक बांग्लादेशी हुए थे जमा', BSF ने बताया कैसे घुसपैठ को किया गया नाकाम
पड़ोसी देश में जारी हिंसा को लेकर भारत-बांग्लादेश की सीमा पर हाई अलर्ट है। वहीं बीएसएफ सीमा पर किसी भी घुसपैठ को रोकने के लिए लगातार निगारनी कर रही है। बीएसएफ ने कहा कि बीजीबी के साथ पिछले तीन दिनों के दौरान करीब 83 मीटिंग की हैं। कहा बीएसएफ महानिदेशक के निर्देशों पर समिति के सदस्यों ने अपने समकक्षों के साथ संवाद किया।
एएनआई, नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्तापलट और अशांति के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पड़ोसी देश की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर वर्तमान स्थिति की निगरानी के लिए हाल ही में एक समिति का गठन किया था। अब इस समिति को लेकर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अपडेट दिया है।
पिछले तीन दिन में हुई 85 बैठकः BSF
BSF ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूदा स्थिति की निगरानी के लिए समिति के सदस्यों ने बैठक की। वहीं, बीएसएफ महानिदेशक के निर्देशों पर समिति के सदस्यों ने अपने समकक्षों के साथ संवाद किया। बीएसएफ ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने पिछले तीन दिनों में के दौरान करीब 83 मीटिंग की हैं।
While appreciating the BGB Role in preventing the Bangladeshi nationals from coming to border, BSF authorities impressed upon protecting the safety of Indian citizens and people belonging to minority communities in Bangladesh. It may be mentioned that Border Guard Bangladesh…
— ANI (@ANI) August 13, 2024