Bangladesh Protests: सेफ हाउस में ही हैं शेख हसीना, हिंडन एयरबेस से 7 सैन्यकर्मियों को लेकर बांग्लादेश रवाना हुआ विमान
शेख हसीना का विमान मंगलवार को भारत से किसी और देश के लिए रवाना हो चुका है। हालांकि इस विमान में पूर्व प्रधानमंत्री सवार नहीं हैं। विमान 7 सैन्यकर्मियों को लेकर बांग्लादेश में अपने बेस की ओर उड़ान भर रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि वो लंदन जा सकतीं हैं। दरअसल देर शाम बांग्लादेश की नेता शेख हसीना सोमवार शाम गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचीं।
एएनआई, नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद सोमवार को शेख हसीना ने भारत में शरण ली। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सी-130 ट्रांसपोर्ट विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर उतरीं।
वहीं, मंगलवार को उनका विमान भारत से किसी और देश के लिए रवाना हो चुका है। हालांकि, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सी-130 जे परिवहन विमान में सवार नहीं हैं। बांग्लादेश वायु सेना का सी-130 जे परिवहन विमान 7 सैन्यकर्मियों को लेकर बांग्लादेश में अपने बेस की ओर उड़ान भर रहा है।
बता दें कि मंगलवार को शेख हसीना के विमान को हिंडन एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना के सी-17 और सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान हैंगर के पास पार्क किया गया।
#WATCH | Ghaziabad: Security heightened at Hindon air base. pic.twitter.com/j7BcjAOqek
— ANI (@ANI) August 6, 2024
शेख हसीना की सुरक्षा के लिए तैयार था राफेल
बता दें कि शेख हसीना बांग्लादेश वायुसेना के एक परिवहन विमान सी-130जे हरक्यूलिस से यात्रा कर रही हैं। शेख हसीना को लेकर भारत आ रहे बांग्लादेशी सी-130 को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल की हाशिमारा स्क्वाड्रन से दो राफेल विमानों को उड़ाया गया। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जरूरत पड़ने पर किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार थे। भारतीय सेना को जरूरत पड़ने पर किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया था।