Move to Jagran APP

'बांग्लादेशी शरणार्थियों को वापस नहीं भेज सकते', मिजोरम के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से मिलकर बताई ये वजह

मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जो जातीय लोगों को बांग्लादेश के चटगांव हिल ट्रैक्ट्स (सीएचटी) वापस नहीं भेज सकती है। उन्होंने पीएम से शरणार्थियों को आश्रय देने के मामले में मिजोरम की स्थिति को समझने का आग्रह किया। दोनों नेताओं ने बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 07 Jul 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
मिजोरम के सीएम लालदुहोमा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ की बैठक।
पीटीआई, आइजोल। मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने शनिवार को केंद्र से पड़ोसी बांग्लादेश से आने वाले शरणार्थियों को आश्रय देने के मामले में मिजोरम की स्थिति को समझने का आग्रह किया। राज्य के गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 2022 से बांग्लादेश से करीब 2,000 'जो' जातीय लोगों ने मिजोरम में शरण ली है।

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक के दौरान लालदुहोमा ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार 'जो' जातीय लोगों को बांग्लादेश के चटगांव हिल ट्रैक्ट्स (सीएचटी) वापस नहीं भेज सकती है। लालदुहोमा ने प्रधानमंत्री को बताया कि मिजो जनजाति में से एक 'बावम' जनजाति के कई लोग बांग्लादेश से 2022 से मिजोरम में शरण ले रहे हैं और उनमें से कई अब भी राज्य में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं।

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

इस दौरान दोनों नेताओं ने अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें असम राइफल्स के बेस को आइजोल से राज्य की राजधानी के पूर्वी बाहरी इलाके में जोखावसांग में स्थानांतरित करना और मिजोरम सरकार के प्रमुख कार्यक्रम, हैंड-होल्डिंग नीति का कार्यान्वयन शामिल है।