Move to Jagran APP

भारत विरोधी पोस्‍ट पर 'लव' रिएक्‍ट करना बांग्‍लादेशी स्‍टूडेंट को पड़ा भारी, मिली कठोर सजा

असम के सिलचर में एनआइटी में पढ़ने वाली एक बांग्लादेशी छात्रा को इंटरनेट मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट पर लव इमोजी के साथ प्रतिक्रिया देने के बाद उसके देश वापस भेज दिया गया। कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने दावा किया है कि यह निर्वासन नहीं है बल्कि बांग्लादेश के अधिकारियों के बात कर उसे वापस भेजा गया है।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 27 Aug 2024 11:55 PM (IST)
Hero Image
भारत विरोधी पोस्‍ट पर 'लव' रिएक्‍ट करना बांग्‍लादेशी स्‍टूडेंट को पड़ा भारी (file photo)
पीटीआई, सिलचर: असम के सिलचर में एनआइटी में पढ़ने वाली एक बांग्लादेशी छात्रा को इंटरनेट मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट पर 'लव' इमोजी के साथ प्रतिक्रिया देने के बाद उसके देश वापस भेज दिया गया। कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने दावा किया कि यह निर्वासन नहीं है, बल्कि बांग्लादेश के अधिकारियों के बात कर उसे वापस भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इलेक्ट्रानिक और संचार विभाग में चौथे सेमेस्टर की छात्रा मैशा महजबीन ने एनआइटी सिलचर के पूर्व छात्र सहादत हुसैन अल्फी द्वारा फेसबुक पर किए गए भारत विरोधी पोस्ट पर 'लव' इमोजी के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

क्या था पूरा मामला ?

उन्होंने बताया कि अल्फी अपना कोर्स पूरा करने के बाद लगभग छह माह पहले भारत से चला गया था और वह अब बांग्लादेश में रहता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छात्रा ने अभी अपना कोर्स पूरा नहीं किया है। वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए फिर से वापस आएगी या नहीं, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। वर्तमान में एनआइटी सिलचर में बांग्लादेश के कुल 70 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिसमें बांग्लादेश के लगभग 40 ¨हदू छात्र हैं।