Move to Jagran APP

Banglore Pothole: बेंगलोर के गड्ढों ने ली युवा की जान, कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, पीछे बैठे सवार की मौत

बेंगलोर की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढें होने के कारण कई लोगों की मौत हो जाती है। इसी बीच रविवार को एक कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठे सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 31 Oct 2022 11:52 AM (IST)
Hero Image
कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, पीछे बैठे सवार की मौत
बेंगलुरु, पीटीआइ। Banglore Pothole: ट्रेफिक और जगह-जगह गड्ढों को लेकर बेंगलोर के निवासी बहुत परेशान है। रविवार को एक कार चालक ने बाइक सवार को तेज टक्कर मार दी। बाइक की पिछली सीट पर बैठे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बेंगलोर के येलहंका न्यू टाउन में हुई।

पिछली सीट पर बैठा था मृतक

मृतक की पहचान हर्षद शाह के रूप में हुई है। बता दें कि सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं जो बाइक चला रहा था उसका नाम राहुल बताया जा रहा है और उसे भी गंभीर चोटें आई और इस समय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि येलहंका न्यू टाउन के अत्तूर मेन रोड में गड्ढों के कारण कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक से टक्कर हो गई।

Hearing on CAA: सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन कानून पर सुनवाई जारी, केंद्र ने मांगा समय

मौके से फरार कार चालक

घटना के बाद से कार चालक फरार है। येलहंका ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक के साथ-साथ बीबीएमपी इंजीनियरों के खिलाफ उनके दोस्त श्रीराज श्रीधरन की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। उन्होंने गड्ढों के लिए बीबीएमपी इंजीनियरों को जिम्मेदार ठहराया, जिससे दुर्घटना हुई।

कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मौत के लिए राज्य में भाजपा सरकार की खिंचाई की। उन्होंने ट्वीट किया, "चौंकाने वाला और शर्मनाक! सीएम की आपराधिक लापरवाही और भ्रष्ट बीबीएमपी के कारण आज एक और शख्स की जान चली गई। उन्होंने आगे कहा कि बोम्मई सरकार और बीबीएमपी बैंगलोरवासियों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं।

Gujarat Bridge Collapse Live : मोरबी हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत, पुल के रखरखाव और मैनेजमेंट एजेंसियों के खिलाफ केस दर्ज

गड्ढों के कारण बेंगलोर में हो रही कई मौतें

बेंगलुरु में कई मौतें इन गड्ढों के कारण ही हो रही है। 21 साल की महिला की मौत गड्ढों से बचने के बीच हुई थी। महिला अपनी स्कूटी पर सवार थी तभी सामने से आती एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। बताया जा रहा है कि युवती सड़क पर मौजूद गड्ढ़े से बचने के क्रम में संतुलन खो बैठी जिसके बाद सामने से एक ट्रक ने महिला और उसकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी थी। वहीं बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर जाता है जिससे कई लोग हादसे का शिकार हो जाते है।

Karnataka: भगत सिंह को फांसी के सीन का रिहर्सल कर रहा था बच्चा, फंदे से लटककर हुई मौत