Assam News: असम में सात करोड़ की प्रतिबंधित दवा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
असम के कार्बी आंगलोंग जिला में पुलिस ने दो ट्रकों से सात करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवा जब्त की है। इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। अमस-नागालैंड सीमा पर गुरुवार रात खतखती क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 09 Dec 2022 04:26 PM (IST)
गुवाहाटी, पीटीआइ। असम के कार्बी आंगलोंग जिला में पुलिस ने दो ट्रकों से सात करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवा जब्त की है। इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। अमस-नागालैंड सीमा पर गुरुवार रात खतखती क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई।
सीएम सरमा ने की पुलिस की तारीफ
पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने पर क्षेत्र में वाहनों की जांच के दौरान एक ट्रक से 30,000 याबा गोलियां और दूसरे ट्रक से 757.15 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसे साबुन की 15 डिब्बियों में पैक किया गया था। इस दवा और हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सात करोड़ रुपये आंकी गई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर पुलिस को इस सफलता पर बधाई दी।
पिछले महीने हुई थी कार्रवाई
इससे पहले, पिछले महीने में असम पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में कछार और कार्बी आंगलोंग जिलों से कई करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए थे। पुलिस ने कथित तौर पर मादक पदार्थ तस्करी में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।कछार जिले में तीन लोग गिरफ्तार
कछार जिले के लखीपुर क्षेत्र में नशा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 1.80 लाख गोलियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया था कि जब्त की गई गोलियों का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 50 करोड़ रुपये है। आरोपियों की पहचान अब्दुल सईद, इबाजुर रहमान और समीर आलम के रूप में हुई है, जो कछार जिले के रहने वाले हैं।