भारत पर एजेंडे वाले लोगों के हाथों में है BBC: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को देश में बीबीसी कार्यालयों पर आयकर विभाग के छापे के बाद प्रेस की स्वतंत्रता के बीबीसी के आरोप पर तंज कसते हुए कहा किब्रिटिश ब्रॉडकास्टर भारत के खिलाफ एजेंडे वाले लोगों के हाथ में है।
By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Wed, 07 Jun 2023 10:44 AM (IST)
श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर), एजेंसी। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को देश में बीबीसी कार्यालयों पर आयकर विभाग के छापे के बाद प्रेस की स्वतंत्रता के बीबीसी के आरोप पर तंज कसते हुए कहा किब्रिटिश ब्रॉडकास्टर भारत के खिलाफ एजेंडे वाले लोगों के हाथ में है।
BBC है भारत पर एजेंडे वाले के हाथ में...
पुरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कानून बहुत पारदर्शी हैं। अगर कोई टैक्स नहीं दे रहा है और हम उसे नोटिस भेजते हैं, तो वे कहते हैं, यह प्रेस की स्वतंत्रता का मुद्दा है... मैं विस्तार में नहीं जाना चाहूंगा लेकिन अतीत में उनके कुछ कार्यों से ऐसा लगता है कि वे भारत पर एक एजेंडा वाले लोगों के हाथों में थे।पुरी जम्मू संभाग में अपने मंत्रालय की एक विकास परियोजना के कार्यान्वयन का मूल्यांकन करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को जम्मू पहुंचे थे।
पुरी मंगलवार को जम्मू जिले के RS पुरा इलाके में जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक में शामिल हुए थे।
BBC के दिल्ली दफ्तर में हुई थी तलाशी
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने इस साल फरवरी में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर (BBC) के नई दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों की तलाशी ली थी।ब्रॉडकास्टर भारतीय एजेंसियों के रडार पर तब आया जब उसने एक विवादित डॉक्यूमेंट्री, 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' प्रकाशित की, जिसने भारत सरकार की तीखी आलोचना की और देश की छवि को धूमिल किया।आयकर विभाग के एक सर्वे के बाद ED ने इससे पहले BBC को समन भेजकर मामले की जांच की मांग की थी।