Arunachal Pradesh: हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पहले पायलट ने ATC से की थी बात, जांच में कारणों का चलेगा पता
Helicopter Crash in Arunachal Pradesh हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद भारतीय सेना और वायु सेना द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया। शुरुआती जानकारी में दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल सका है।
By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Sat, 22 Oct 2022 02:07 PM (IST)
ईटानगर, एएनआइ। अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में शुक्रवार को सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त विमान में दो पायलट समेत पांच लोग सवार थे। शुक्रवार की की देर शाम तक चार शव निकाले जा चुके हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में बताया कि पांचवें शव को भी निकाल लिया गया है।
बताया गया कि हेलीकॉप्टर के उड़ान के दौरान मौसम अच्छा था। विमान को जून 2015 में सेना की सेवा में शामिल किया गया था। दुर्घटना से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को टेक्निकल गड़बड़ी की जानकारी देने के लिए हेलीकॉप्टर के पायलट से कॉल प्राप्त हुई थी। जांच के दौरान यह कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का प्रमुख बिंदु रहेगा। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए तत्काल जांच आयोग का गठन किया जा चुका है।
लिकाबली से हेलीकॉप्टर ने भरी थी उड़ान
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर 21 अक्टूबर (शुक्रवार) को सुबह 10:43 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। हेलीकॉप्टर ने ने नियमित उड़ान के लिए अरुणाचल प्रदेश-असम सीमा पर लिकाबली (Likabali) से उड़ान भरी थी।