Move to Jagran APP

Rozgar Mela: असम में लाभार्थियों ने रोजगार मेले के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, इस अवसर को बताया महान कदम

एक लाभार्थी श्रवण कुमार रविदास ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि हम युवाओं के लिए रोजगार मेला के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं। यह एक अच्छी पहल है कि 75000 से अधिक लोगों को नियुक्तियां मिलीं। (फोटो सोर्स ANI)

By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Sat, 22 Oct 2022 02:30 PM (IST)
Hero Image
रोजगार मेले के तहत डाक विभाग में चुनी गई पूजा बर्मन (फोटो सोर्स: ANI)
गुवाहाटी, एएनआइ। रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न विभागों में नियुक्तियां पाने वाले असम के युवाओं ने इस पहल के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। भर्ती अभियान के माध्यम से नौकरी पाने वाले अटल मंडल ने समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए कहा, 'मैं न केवल अपनी बल्कि अपने गांव और राज्य की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। युवाओं को सशक्त बनाने के लिए यह एक महान कदम है। चयन एक स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रक्रिया थी। इस तरह की पहल से दूर-दराज के इलाकों में भी युवाओं को एक्सपोजर मिलेगा।'

इस पहल से युवाओं को मिलेगा प्रोत्साहन

एक अन्य लाभार्थी मृणमय दत्ता ने कहा, 'मैं अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभारी हूं। यह एक महान अवसर है।' इसके साथ ही डाक विभाग में चुनी गई पूजा बर्मन ने कहा कि यह एक अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि इस पहल से युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।

रोजगार मेला के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद

एक लाभार्थी श्रवण कुमार रविदास ने एएनआइ को बताया, 'हम युवाओं के लिए रोजगार मेला के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं। यह एक अच्छी पहल है कि 75,000 से अधिक लोगों को नियुक्तियां मिलीं।

यह भी पढ़ें : Railway Platform Ticket: त्योहारी सीजन में अब 50 रुपये की गई रेलवे प्लेटफॉर्म की टिकट, रेलवे ने जारी किया बयान

75 हजार से अधिक लोगों को मिली नियुक्तियां

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान 'रोजगार मेला' का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि समारोह के दौरान, 75,000 नवनियुक्त नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर इन नियुक्तियों को भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें : Arunachal Pradesh: हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पहले पायलट ने ATC से की थी बात, जांच में कारणों का चलेगा पता

पीएमओ के बयान में कहा गया है कि यह युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।