Rozgar Mela: असम में लाभार्थियों ने रोजगार मेले के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, इस अवसर को बताया महान कदम
एक लाभार्थी श्रवण कुमार रविदास ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि हम युवाओं के लिए रोजगार मेला के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं। यह एक अच्छी पहल है कि 75000 से अधिक लोगों को नियुक्तियां मिलीं। (फोटो सोर्स ANI)
By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Sat, 22 Oct 2022 02:30 PM (IST)
गुवाहाटी, एएनआइ। रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न विभागों में नियुक्तियां पाने वाले असम के युवाओं ने इस पहल के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। भर्ती अभियान के माध्यम से नौकरी पाने वाले अटल मंडल ने समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए कहा, 'मैं न केवल अपनी बल्कि अपने गांव और राज्य की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। युवाओं को सशक्त बनाने के लिए यह एक महान कदम है। चयन एक स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रक्रिया थी। इस तरह की पहल से दूर-दराज के इलाकों में भी युवाओं को एक्सपोजर मिलेगा।'
इस पहल से युवाओं को मिलेगा प्रोत्साहन
एक अन्य लाभार्थी मृणमय दत्ता ने कहा, 'मैं अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभारी हूं। यह एक महान अवसर है।' इसके साथ ही डाक विभाग में चुनी गई पूजा बर्मन ने कहा कि यह एक अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि इस पहल से युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।
रोजगार मेला के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद
एक लाभार्थी श्रवण कुमार रविदास ने एएनआइ को बताया, 'हम युवाओं के लिए रोजगार मेला के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं। यह एक अच्छी पहल है कि 75,000 से अधिक लोगों को नियुक्तियां मिलीं।यह भी पढ़ें : Railway Platform Ticket: त्योहारी सीजन में अब 50 रुपये की गई रेलवे प्लेटफॉर्म की टिकट, रेलवे ने जारी किया बयान