Move to Jagran APP

Bengaluru: गोवा के होटल में 4 साल के बेटे की हत्या, बैग में शव भरकर टैक्सी में मां हुई फरार, स्टार्ट-अप कंपनी की CEO है महिला

बेंगलुरु स्थित एक स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ ने अपने चार साल के बच्चे की निर्मम हत्या कर दी। यह मामला काफी हैरान कर देने वाला है। सोमवार को गोवा के एक होटल में अपने चार साल के बेटे की हत्या करने और उसके शव को एक बैग में भरकर टैक्सी में भागते समय महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

By Jagran News Edited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Tue, 09 Jan 2024 11:25 AM (IST)
Hero Image
बेंगलुरु स्थित एक स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ ने अपने चार साल के बच्चे की निर्मम हत्या कर दी।
जागरण न्यूज नेटवर्क, बेंगलुरु। बेंगलुरु स्थित एक स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ ने अपने चार साल के बच्चे की निर्मम हत्या कर दी। यह मामला काफी हैरान कर देने वाला है। सोमवार को गोवा के एक होटल में अपने चार साल के बेटे की हत्या करने और उसके शव को एक बैग में भरकर टैक्सी में भागते समय महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, गोवा के होटल में हत्या को अंजाम देने के बाद सूटकेस में बॉडी रखकर महिला टैक्सी से बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी। कर्नाटक के पास पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बच्चे की बॉडी भी बरामद की है। आरोपी महिला की पहचान 39 वर्षीय सूचना सेठ के तौर पर हुई है।

होटल कर्मी ने पुलिस को किया था सूचित

यह अपराध तब सामने आया जब एक होटल कर्मचारी महिला के होटल से बाहर निकलने के बाद कमरे की सफाई कर रहा था। इस दौरान उसने चादरों पर खून के धब्बे देखे। इसके बाद होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। सीईओ ने अपने बेटे के साथ 6 जनवरी को उत्तरी गोवा के सिंक्वेरिम में होटल में चेक इन किया था।

यह भी पढ़ें: Secretariat March violence: केरल के युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर पुलिस का शिकंजा, विरोध प्रदर्शन मामले में कस्टडी में लिया

टैक्सी से फरार हुई थी महिला

39 साल की सूचना सेठ को कर्नाटक पुलिस ने चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सेठ ने अपने बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी और इस कृत्य को अंजाम देने के बाद होटल प्रबंधन से बेंगलुरु वापस जाने के लिए टैक्सी की व्यवस्था करने के लिए कहा। पुलिस ने बताया कि महिला सड़क मार्ग से यात्रा करना चाहती है। मामले में सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वह अकेले ही होटल से बाहर निकली थी।

कलंगुट पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा, “आरोपी महिला ने शुरू में पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे को दक्षिण गोवा में एक रिश्तेदार के पास छोड़ दिया है, लेकिन कहानी की कोई पुष्टि नहीं होने पर हमने कैब ड्राइवर को बुलाया और उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने के लिए कहा, जिसके बाद उसे बेंगलुरु जाते समय चित्रदुर्ग जिले में कर्नाटक पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया।”

कलंगुट पुलिस की एक टीम पूछताछ के लिए महिला को हिरासत में लेने के लिए कर्नाटक रवाना हो गई है। पुलिस अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है।

घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

नॉर्थ गोवा के एसपी निधिन वलसन ने कहा, " आरोपी महिला ने होटल स्टाफ से बेंगलुरु के लिए टैक्सी का इंतजाम करने को कहा, जिस पर होटल स्टाफ ने कहा कि गोवा से बेंगलुरु के लिए टैक्सी ज्यादा महंगा पड़ेगा। फ्लाइट ज्यादा सही रहेगा, लेकिन महिला टैक्सी से जाने के लिए जिद्द करने लगी। महिला ने तुरंत होटल चेकआउट किया और अपने सामान को टैक्सी में रखा।"

उन्होंने कहा कि चेकआउट के बाद जब होटल स्टाफ साफ-सफाई के लिए गया कमरे में उन्हें लाल रंग के धब्बे मिले, जिसे देखकर उन्हें लगा कि यह खून है। कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया... पुलिस होटल पहुंची और ड्राइवर के माध्यम से महिला से संपर्क करने की कोशिश की। पुलिस ने महिला के बेटे के बारे में पूछताछ की, जिस पर उसने कहा कि बच्चा एक दोस्त के घर पर है। हालांकि, पुलिस को महिला द्वारा दिया गया पता फर्जी लगा... ड्राइवर को कार को पुलिस स्टेशन ले जाने के लिए कहा गया और सामान की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि बच्चे का शव बैग में है, जिसके बाद महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।"

यह भी पढ़ें: Tamil Nadu: 1 करोड़ के इंश्योरेंस रकम के लिए 10 साल की दोस्ती लगाई दांव पर, हत्या की रची खौफनाक साजिश; पुलिस भी रह गई दंग