आज क्यों बंद है महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश? किन मुद्दों को लेकर सड़क जाम; जानें सबकुछ
महाराष्ट्र कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में आज बंद का एलान किया गया है। ओला उबर कैब सेवाएं ऑटोरिक्शा और निजी बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है क्योंकि आज ये सभी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी।इसी को देखते हुए बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) ने बसों की संख्या बढ़ा दी है। बीएमटीसी ने लगभग 500 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है।
कर्नाटक सरकार को अपने नागरिकों की परवाह...
फेडरेशन ऑफ द कर्नाटक स्टेट प्राइवेट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा बुलाए गए 'बेंगलुरु बंद' के कारण आज राज्य में न ही स्कूल खुले है और न ही कोई ऑटो, टैक्सी, एयरपोर्ट टैक्सी, मैक्सी कैब, मालवाहक वाहन, स्कूल वाहन, स्टेज कैरिज, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज और कॉर्पोरेट बसों सहित लगभग 7 से 10 लाख वाहन सड़कों पर नजर आएंगे।इसे भी पढ़े: सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत यात्रा से पाकिस्तान इतनी दुखी क्यों है?#WATCH | Karnataka | Private transport unions in Bengaluru hold a strike in Bengaluru demanding the withdrawal of the Congress government's Shakti Yojana (Scheme).
— ANI (@ANI) September 11, 2023
The scheme aims to offer free bus rides within the state to women and transgender people. pic.twitter.com/EM6ZoJdVXs
'बेंगलुरु बंद', कांग्रेस सरकार की इस योजना का विरोध
सुरक्षा के किए गए कड़े इतंजाम
समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने कहा कि 'किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर शहर भर में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सभी अधिकारी गश्त पर हैं।' बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को सचेत किया है।चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी से बौखलाए टीडीपी कार्यकर्ता, सड़कों पर प्रदर्शन के बाद 'आंध्र बंद'
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Bandh Today) की राजधानी अमरावती में टीडीपी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किए। राज्य के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन हो रहे है। बता दें कि नायडू को भ्रष्टाचार के एक मामले में 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीडीपी कार्यकर्ताओं का अमरावती, श्रीकाकुलम, तिरुपति और चित्तूर में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले। कहीं, टीडीपी कार्यकर्ताओं को सड़कों पर बैठकर नारे लगाए देखा जा रहा है तो कहीं बसों और वाहनों में पथराव के साथ-साथ आग लगाए हुए देखा जा रहा है।विजयवाड़ा में टीडीपी कार्यकर्ताओं द्वारा बुलाए गए बंद का पूरा असर देखने को मिला। सड़कें पूरी तरह से खाली है और दुकानों के शटर भी बंद पड़े है। वहीं, विशाखापत्तनम में बंद का सामान्य जनजीवन पर कोई असर नहीं देखा गया। सरकारी और निजी वाहन आम दिनों की तरह चलते दिखे। बैंक और सरकारी कॉलेज सहित सरकारी कार्यालय भी खुले रहे। कौशल विकास निगम घोटाला मामले में चंद्रबाबू नायडू इस समय राजमुंदरी सेंट्रल जेल में बंद है। इसे भी पढ़े: India-Saudi Arabia: सऊदी क्राउन प्रिंस का भारत में भव्य स्वागत, राष्ट्रपति भवन में मिला गार्ड ऑफ ऑनर#WATCH | West Godavari, Andhra Pradesh: TDP workers hold protest against the arrest and judicial custody of former Andhra Pradesh CM and TDP Chief N Chandrababu Naidu.
— ANI (@ANI) September 11, 2023
Former CM N Chandrababu Naidu was sent to judicial custody till September 23 in a corruption case yesterday. pic.twitter.com/Qq0IO96IcZ
#WATCH | Vijayawada, Andhra Pradesh: TDP called for a statewide bandh after TDP chief and ex-CM Chandrababu Naidu was sent for 14 days of custody.
— ANI (@ANI) September 11, 2023
Former CM N Chandrababu Naidu was sent to judicial custody till September 23 in a corruption case yesterday. pic.twitter.com/nGsrnJK627