बेटे की कातिल स्टार्टअप कंपनी की सीईओ की होगी मानसिक जांच, सूचना सेठ को जनवरी में किया गया था गिरफ्तार
गोवा की अदालत ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ (39) के पिता को चिकित्सकों के बोर्ड से बेटी के मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराने के आवेदन को अनुमति दे दी। पति के साथ तलाक विवाद में फंसी सूचना सेठ पर गोवा की यात्रा के दौरान कैंडोलिम स्थित सर्विस अपार्टमेंट में अपने चार वर्षीय पुत्र की हत्या करने का आरोप है।
पीटीआई, पणजी। गोवा की अदालत ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ (39) के पिता को चिकित्सकों के बोर्ड से बेटी के मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराने के आवेदन को अनुमति दे दी।
सूचना सेठ पर है अपने बेटे की हत्या का आरोप
पति के साथ तलाक विवाद में फंसी सूचना सेठ पर गोवा की यात्रा के दौरान कैंडोलिम स्थित सर्विस अपार्टमेंट में अपने चार वर्षीय पुत्र की हत्या करने का आरोप है। उसे गत आठ जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से बैग में बेटे के शव के साथ गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने किया विरोध
सूचना सेठ के पिता ने मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम के तहत चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा उसकी मानसिक स्थिति की जांच कराने के लिए बाल अदालत के समक्ष आवेदन दिया था। सुनवाई के दौरान पुलिस ने याचिका का विरोध किया था और कहा कि हिरासत में मानसिक स्वास्थ्य आकलन के दौरान उसमें मानसिक बीमारी का कोई लक्षण नजर नहीं आया।यह भी पढ़ेंः JP Nadda: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, यहां से बने रहेंगे सांसद