Bengaluru Blast: IED ब्लास्ट के बाद अब इस शुभ दिन खुलेगा रामेश्वरम कैफे, CEO राघवेंद्र राव ने लोगों से की अपील
बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड के पास स्थित रामेश्वरम कैफे को हमले के बाद 8 मार्च यानी महाशिवरात्री के दिन फिर से खोला जाएगा। कैफे के सह-संस्थापक और सीईओ राघवेंद्र राव ने इसको लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया।बता दें कि 1 मार्च को दोपहर 1 बजे के करीब रामेश्वरम कैफे में धमाका हुआ था। इस हादसे में लगभग 10 लोग घायल हुए। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
आईएएनएस, बेंगलुरु। Bengaluru Blast: बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड के पास स्थित रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के बाद से लोग काफी सहम गए है। इस हमले में 10 लोग घायल हो गए थे। जांच के कारण फिलहाल कैफे को बंद कर दिया गया है। हालांकि, 8 मार्च यानी महाशिवरात्री के दिन यह कैफे फिर से ओपन हो जाएगा।
इस दिन खुलेगा फिर से कैफे
रामेश्वरम कैफे के सह-संस्थापक और सीईओ राघवेंद्र राव ने इसको लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के एक हफ्ते के भीतर अपने ब्रुकफील्ड आउटलेट को 8 मार्च (शुक्रवार) को महाशिवरात्रि के शुभ दिन फिर से खोलने का फैसला किया है।
राव ने कहा 'हम सभी अधिकारियों और ग्राहकों को हमारे पुनः उद्घाटन में शामिल होने के लिए हार्दिक निमंत्रण देते हैं। आइए हम एकजुटता से एकजुट हों और प्रदर्शित करें कि हम आगे बढ़ने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग हैं। जैसा कि हम इस चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना कर रहे हैं, हम अधिकारियों को उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं। हमारा दृढ़ विश्वास है कि कोई भी ताकत हमारे राष्ट्र की भावना को कम नहीं कर सकती।'
'हम ब्रुकफील्ड ब्रांच में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत दुखी'
रामेश्वरम कैफे की सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक दिव्या राघवेंद्र राव ने कहा कि हम अधिकारियों के साथ उनकी जांच में सहयोग कर रहे हैं। हमारी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं और हम उन्हें हर संभव सहायता और देखभाल प्रदान कर रहे हैं। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। हम अपनी ब्रुकफील्ड ब्रांच में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत दुखी हैं।'
गहन जांच में जुटी टीम
बता दें कि रामेश्वरम कैफे में दोपहर 1 बजे (शुक्रवार) को धमाका हुआ था। संदिग्ध हमलावर का सीसीटीवी फुटेज हासिल करने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बेंगलुरु सिटी पुलिस ने एक प्रेस बयान में कहा कि एचएएल पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एफएसएल, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड की एक टीम विस्फोट स्थल द रामेश्वरम कैफे के आस-पास गहन जांच में जुटी हुई है।'इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं विपक्षी'- कर्नाटक के गृह मंत्री
इस बीच कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा 'हम अपनी जांच जारी रख रहे हैं। 8 टीमें बनाई गई हैं और सभी अलग-अलग दिशाओं में काम कर रही हैं और अलग-अलग पहलुओं को देख रही हैं। हमने कई सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं। हर पहलू की जांच की जा रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या कोई ईर्ष्या कारक है। मैं विपक्ष से भी अपील करता हूं कि वे हमारे साथ सहयोग करें और इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं।'परमेश्वर ने कहा कि हमें नहीं पता कि मंगलुरु विस्फोट से इसका कोई संबंध है या नहीं। उन्होंने तकनीकी रूप से एक जैसी सामग्री और एक ही प्रणाली का उपयोग किया है। कल एनएसजी यहां पहुंची। हम उस व्यक्ति को अवश्य ढूंढ लेंगे। हमने कल एक बैठक की और सीएम को जानकारी दी। आज मैंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बीजेपी को नकारात्मक बयान जारी नहीं करने चाहिए।'
#WATCH | On the explosion at Bengaluru’s The Rameshwaram Cafe, Karnataka Home Minister Dr G Parameshwara says "We are continuing our investigation. 8 teams have been formed and all are working in different directions and looking at different aspects. We have collected several… pic.twitter.com/2XRC6reqYl
— ANI (@ANI) March 3, 2024