Bengaluru के वीरभद्र नगर के बस डिपो में लगी भीषण आग, 10 बसें जलकर हुईं खाक; देखें VIDEO
बेंगलुरु के वीरभद्र नगर में मौजूद एक बस डिपो में आग लग गई। आग की चपेट में दस बसें आ गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है। बसों में आग लगने के बाद आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 30 Oct 2023 01:47 PM (IST)
बेंगलुरु, एएनआई। बेंगलुरु के वीरभद्र नगर में मौजूद बस डिपो में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग की चपेट में करीब दस बसें जलकर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक, आग की चपेट में करीब 50 बसें आ गई।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है। कुछ दिनों पहले बेंगलुरु के एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी।
#WATCH | Private buses parked in a bus depot in Bengaluru's Veerabhadranagar catch fire
Detailed awaited. pic.twitter.com/gC0WAmksCZ
— ANI (@ANI) October 30, 2023
वेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी की वजह से फैली आग
बसों में आग लगने के बाद आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
हालांकि, आग लगने की वजह की सटीक जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। संदेह है कि कटिंग और वेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी की वजह से आग फैल गई। वहीं, फायर ऑफिसर ने जनाकारी दी की इस समय हालात काबू में है।