Hanuman Chalisa Case: बेंगलुरु में व्यापारी पर हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरे BJP कार्यकर्ता, हिरासत में लिए गए सांसद तेजस्वी सूर्या
Hanuman Chalisa Case नगरथपेटे में मंगलवार को उस समय तनाव पैदा हो गया जब भाजपा ने अजान के दौरान अपनी दुकान में लाउडस्पीकर पर कथित तौर पर हनुमान चालीसा बजाने को लेकर युवाओं के एक समूह द्वारा एक व्यापारी पर किए गए हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। घटना के सिलसिले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस हिरासत में केंद्रीय मंत्री और भाजपा विधायक
व्यापारी को पिटते देखना बेहद दर्दनाक
पुलिस के अनुसार, कुछ युवाओं ने रविवार को जुमा मस्जिद रोड पर अपनी दुकान में 'अजान' के दौरान लाउडस्पीकर पर मुकेश द्वारा 'हनुमान चालीसा' बजाने पर आपत्ति जताई और इसके बाद उसके साथ मारपीट की। सुरेश कुमार ने आरोप लगाया, "हनुमान चालीसा बजाने वाले व्यापारी पर इस तरह का हमला होते देखना बेहद दर्दनाक है। समाज में शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है।"#WATCH | Bengaluru, Karnataka: BJP MP Tejasvi Surya detained by Police.
— ANI (@ANI) March 19, 2024
Tejasvi Surya urges the protestors to go back; says "Sab chale jao." pic.twitter.com/JjGOKRmDtB
भाजपा सांसद सूर्या हुए गिरफ्तार
#WATCH | Karnataka: "If something serious had happened to me in the incident that happened on Sunday, who would have been answerable? It feels good that people have come here to support me...," says the shopkeeper who was attacked by a group of over five men for playing… pic.twitter.com/mtzSDq1mcr
— ANI (@ANI) March 19, 2024