Move to Jagran APP

बेंगलुरु में पैकर्स एंड मूवर्स का खेल, कंपनी पर 8 लाख रुपये का सामान चोरी करने का आरोप; पैन कार्ड तक नहीं छोड़ा

बेंगलुरु निवासी ने 14 अगस्त को घर बदलने के दौरान एक कंपनी से जुड़ा चोरी का अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से ये जानकारी दी है। शिकायतकर्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा उनका एक बैग जिसकी कीमत लगभग ₹8 लाख थी घर शिफ्ट करते समय गायब हो गया। पूरा मामला जानने के लिए खबर पढ़िए...

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 18 Aug 2024 02:49 PM (IST)
Hero Image
बेंगलुरु में पैकर्स एंड मूवर्स ने की बड़ी चोरी (file photo)
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। बेंगुलुरु से चोरी से जुड़ा एक अद्भुत मामला सामने आया है। बेंगलुरु निवासी मयंक ने 14 अगस्त को घर बदलने के दौरान एक चलती फिरती कंपनी हेलीफ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी एक कंपनी से जुड़ा चोरी का अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से ये जानकारी दी है।

शिकायतकर्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा, उनका एक बैग, जिसकी कीमत लगभग ₹8 लाख थी इस दौरान गायब हो गया। बैग में ₹2 लाख नकद, एक जोड़ी सोने की बालियां, दो सोने की चूड़ियां और अन्य महत्वपूर्ण सामान शामिल चोरी में शामिल थे।

क्या था पूरा मामला?

मयंक ने लिखा, मेरे जीवन के सबसे भयावह 48 घंटे। मुझे 14 अगस्त को अपना घर बदलना था, जिसके लिए मैंने मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी 'हेलेफ़ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड' को काम पर रखा था। लेकिन वह मेरे जीवन का सबसे खराब निर्णय और सबसे बड़ा दुखप्रद साबित हुआ।

7 लोगों ने मिलकर की चोरी

पोस्ट में दावा किया गया है कि स्थानीय पुलिस और कंपनी के मैनेजर दोनों ने स्वीकार किया है कि चोरी चलती टीम ने की थी, जिसमें सात लोग शामिल थे।

व्यक्ति ने इस कदम के बाद पैदा हुई अराजकता के बारे में भी आगे बताया। पोस्ट में उनके नए घर की स्थिति दिखाने वाला एक वीडियो शामिल है, जिसमें ट्रॉलियां, बैग और सूटकेस चारों ओर बिखरे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महत्वपूर्ण दस्तावेज भी फर्श पर बिखरे हुए थे और कई सामान या तो गायब थे या क्षतिग्रस्त हो गए थे।

शिकायतकर्ता ने अन्य खोई या क्षतिग्रस्त वस्तुओं को भी जिक्र किया, जिनमें हाई क्वाविटी वाले परफ्यूम, दुर्लभ पेन और मूल्यवान संपत्ति के कागजात शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कुछ फर्नीचर और घरेलू सामान को भी नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें: नेपाल में मोबाइल नेटवर्क को 4G में अपग्रेड कर रहा चीन, ड्रैगन की दखल से बढ़ीं मुश्‍किलें