Move to Jagran APP

Bengaluru: एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, बेहद खास है इस साल की थीम

कर्नाटक के बेंगलुरू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को एयरो इंडिया 2023 संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इस साल एयरो इंडिया 2023 का थीम द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज है। यह कार्यक्रम स्वदेशी उपकरण और टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करेगा।

By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 11 Feb 2023 01:27 PM (IST)
Hero Image
13 फरवरी को एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी।
नई दिल्ली, एएनआई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बेंगलुरू के येलहंका स्थित वायुसेना स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। पीएम कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, एयरो इंडिया 2023 का थीम "द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज" है। यह कार्यक्रम स्वदेशी उपकरण तथा टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी करने पर केंद्रित है।

स्वदेशी हवाई प्लेटफॉर्म का निर्यात बढ़ेगा

यह कार्यक्रम देश की प्रगति, यूएवी क्षेत्र में वृद्धि, रक्षा क्षेत्र और भविष्य की प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करेगा। इसके अलावा, यह आयोजन लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए)-तेजस, एचटीटी-40, डोर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) जैसे स्वदेशी हवाई प्लेटफार्मों के निर्यात को भी बढ़ावा देगा।

पीएमओ की ओर से कहा गया है कि यह कार्यक्रम घरेलू एमएसएमई और ग्लोबल सप्लाई श्रृंखला में स्टार्ट-अप  करने और सह-विकास तथा सह-उत्पादन में विदेशी निवेश को भी अपनी ओर आकर्षित करने में मददगार साबित होगा।

कार्यक्रम मे 30 देशों के मंत्री होंगे शामिल

एयरो इंडिया 2023 में 80 से अधिक देशों शामिल होंगे। लगभग 30 देशों के मंत्री और भारतीय ओईएम के 65 सीईओ इस एयरो इंडिया 2023 में भाग ले सकते हैं। एयरो इंडिया 2023 प्रदर्शनी में लगभग 100 विदेशी और 700 भारतीय कंपनियों सहित 800 से अधिक रक्षा कंपनियां भाग लेंगी।

कई भारतीय कंपनियां होंगी शामिल

भारतीय कंपनियां एमएसएमई और स्टार्ट अप समेत सभी प्रदर्शनी में भाग लेंगे, यह सभी देश में टेक्नोलॉजी की उन्नति, एयरोस्पेस में वृद्धि और रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे। एयरो इंडिया 2023 में प्रमुख प्रदर्शकों में एयरबस, बोइंग, डसॉल्ट एविएशन, लॉकहीड मार्टिन, इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, आर्मी एविएशन, एचसी रोबोटिक्स, एसएएबी, साफरन, रोल्स रॉयस, लासरेन एंड टुब्रो, भारत फोर्ज लिमिटेड, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और बीईएमएल लिमिटेड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: अब 3.5 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से जयपुर, तैयार हुआ Delhi-Mumbai Expressway का पहला फेज; पीएम कल देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- अच्छा फिजियोथेरेपिस्ट वही जिसकी न हो मरीजों को बार-बार ज़रूरत