Move to Jagran APP

Opposition Meet: 'द अनस्टेबल PM कैंडिडेट', नीतीश के खिलाफ बेंगलुरु की सड़कों पर लगे बैनर; पुलिस ने हटाया

Poster of Nitish Kumar in Bengaluru बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसने के लिए बेंगलुरु की सड़कों पर कई पोस्टर (Nitish Kumar Poster) लगाए गए है। इन पोस्टर में भागलपुर ब्रिज (Bhagalpur bridge collapse) के दोनों बार गिरने की तारीख का जिक्र किया गया है। बता दें पटना (Patna) में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद अब बेंगलुरु (Bengaluru) में दूसरी बैठक हो रही है।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 18 Jul 2023 08:27 AM (IST)
Hero Image
Opposition Meet: 'द अनस्टेबल PM कैंडिडेट', नीतीश के खिलाफ बेंगलुरु की सड़कों पर लगे बैनर; पुलिस ने हटाया
कर्नाटक, एजेंसी। Poster of Nitish Kumar: बेंगलुरु की सड़कों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले पोस्टर और बैनर लगाए गए। ये सभी बैनर बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल, विंडसर मैनर ब्रिज और हेब्बाल के पास एयरपोर्ट रोड पर लगाए गए है।

हालांकि, चालुक्य सर्कल से पुलिस कर्मियों ने बैनर हटा दिए है। संयुक्त विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन से पहले पूरे बेंगलुरु में इस स्थान सहित कई स्थानों पर नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले पोस्टर और बैनर लगाए गए थे।

भागलपुर ब्रिज का किया गया जिक्र

इन पोस्टर में भागलपुर ब्रिज के दोनों बार गिरने की तारीख का जिक्र किया गया है। बता दें, पटना में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद अब बेंगलुरु में दूसरी बैठक हो रही है। इस बैठक में बिहार के दो बड़े नेता लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार शामिल होंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक में लगभग दो दर्जन विपक्षी पार्टियां शामिल हो रही हैं।

राहुल गांधी के भी लगे थे पोस्टर

नीतीश पर तंज कसने वाले इस पोस्टर से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भी कई पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें उन्हें देवदास के रूप में दिखाया गया था। इन पोस्टर में फिल्म देवदास के डायलॉग लिखे हुए थे। पोस्टर में एक तरफ शाहरुख खान और दूसरी तरफ राहुल गांधी की तस्वीर लगाई गई थी। इस पोस्टर में राहुल गांधी को रियल लाइफ का देवदास बताया गया था। पोस्टर में देवदास फिल्म के डायलॉग लगा कर कांग्रेस पर तंज कसने की कोशिश की गई थी।