Bharat Bandh 2024 LIVE: बिहार-झारखंड और ओडिशा में बंद का असर, अन्य राज्यों में कैसे हैं हालात
Bharat Bandh 2024 LIVE: आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने 21 अगस्त, 2024 को देशव्यापी भारत बंद का एलान किया है। यह एलान सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के विरोध में किया गया है,जिसमें एससी/एसटी आरक्षण के भीतर उप-वर्गीकरण की अनुमति दी गई है। बंद को विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों (खासकर राजस्थान में) का समर्थन मिल रहा है।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Bharat Bandh 2024 LIVE: 21 अगस्त 2024 यानी आज 'भारत बंद' के नाम से देशभर में हड़ताल का आह्वान किया गया है। यह एक राष्ट्रव्यापी हड़ताल है, जिसमें एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया जाएगा। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति और राजस्थान के एससी/एसटी समूह इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बंद के आह्वान के बावजूद सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल, कॉलेज और पेट्रोल स्टेशन खुले रहने की संभावना है। बसपा समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही हैं।
Bharat Bandh 2024 LIVE
Bharat Bandh 2024 LIVE: बिहार में लाठीचार्ज
बुधवार को भारत बंद के दौरान पटना पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किए जाने के बाद, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार की कार्रवाई की तीखी आलोचना की। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने घटना का एक वीडियो साझा किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वे पुलिस को दलित और हाशिए के समुदायों को निशाना बनाने का निर्देश दे रहे हैं जबकि अपराधियों को बेखौफ होकर काम करने की अनुमति दे रहे हैं।
Bharat Bandh: छत्तीसगढ़ में मिला-जुला असर
अनुसूचित जातियों के उप-वर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कुछ दलित और आदिवासी समूहों द्वारा आहूत एकदिवसीय भारत बंद का आदिवासी बहुल क्षेत्रों को छोड़कर छत्तीसगढ़ में मिला-जुला असर देखने को मिला।
Bharat Bandh Rajasthan: राजस्थान में मिलाजुला असर
भारत बंद का राजस्थान में मिलाजुला असर देखने को मिला, जहां बाजार बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुईं।
Bharat Bandh 2024 Today LIVE: बिहार के मधुबनी जिले में प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन
Bharat Bandh 2024 Today LIVE: मधुबनी में भारत बंद का खासा असर देखा जा राह है। भारत बंद आंदोलन के दौरान मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भारत बंद समर्थकों द्वारा जयनगर- समस्तीपुर सवारी गाड़ी तथा समस्तीपुर-जयनगर सवारी गाड़ी को करीब एक घंटे तक रोककर रखा गया। वहीं बंद समर्थकों द्वारा शहर के चभच्चा चौक पर सड़क जाम किया गया।
Bharat Bandh 2024 LIVE: बिहार के आरा जिले में भारत बंद समर्थकों ने रोकी ट्रेन
Bharat Bandh 2024 LIVE: बिहार के आरा जिले के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर भारत बंद समर्थकों ने सहरसा रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन को रोकर विरोध प्रदर्शन किया। आरा के पूर्वी गुमटी के पास भी राजद और सीपीआई माले कार्यकर्ताओं ने ट्रैक पर खड़े होकर गाड़ियों का अवागमन रोकने का प्रयास किया। जमीरा हाल्ट के समीप पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाने वाली ट्रेन कुछ देर खड़ी रही । जिला बल और आरपीएफ जवान हटाने में जुटे रहे।
Bharat Bandh 2024 LIVE: पटना में बंद के दौरान सिपाही ने SDO पर ही चला दी लाठी
Bharat Bandh 2024 LIVE: आरक्षण के मुद्दे पर विभिन्न संगठनों के भारत बंद के दौरान डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस क्रम में सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर पर भी एक सिपाही ने लाठी चला दी। पीछे से पीठ पर लाठी लगने पर एसडीओ अवाक रह गए। दरअसल, लाठीचार्ज के दौरान एसडीओ एक डीजे से लगे जनरेटर को बंद करवा रहे थे। उनके साथ कई पुलिस ऑफिसर और जवान भी थे। इसी दौरान पीछे से आए एक सिपाही ने उनकी पीठ पर लाठी मार दी।
Bharat Bandh 2024 Today LIVE: झारखंड में दिखा भारत बंद का असर
Bharat Bandh 2024 Today LIVE: भारत बंद का असर झारखंड में भी देखने को मिला। बता दें कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति आज एक दिन का भारत बंद कर रही है।
#WATCH | Jharkhand: The Reservation Bachao Sangharsh Samiti are observing a day-long Bharat Bandh today to protest the Supreme Courts recent judgment on reservations.
— ANI (@ANI) August 21, 2024
(Visuals from Ranchi) pic.twitter.com/WNe1oYTES7
LIVE Bharat Bandh 2024: पटना के डिप्टी एसपी ने लाठीचार्ज को लेकर दी सफाई
LIVE Bharat Bandh 2024: बिहार की राजधानी पटना के डिप्टी एसपी अशोक कुमार सिंह ने भारत बंद के दैरान हुए लाठीचार्ज को लेकर सफाई दी है। अशोक कुमार सिंह ने कहा, "यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन नहीं था, कानून-व्यवस्था उनके हाथ में थी... आम लोग यात्रा नहीं कर सकते थे और हमने उन्हें (आंदोलनकारियों को) समझाने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं समझे। हमें उन्हें पीछे हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा...।"
#WATCH | Bihar: Deputy SP Patna, Ashok Kumar Singh says, "It was not a peaceful protest, they were law and order in their hands...The common people could not travel and we tried to convince them (agitators). But they did not understand. We had to use mild force to move them… https://t.co/sZNviZcowi pic.twitter.com/J4EL54xBpp
— ANI (@ANI) August 21, 2024
LIVE Bharat Bandh 2024: भारत बंद का झारखंड के चाईबासा में व्यापक असर
LIVE Bharat Bandh 2024: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित संगठनों के इस बंद का झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस पार्टी, आदिवासी युवा हो महासभा, आदिवासी हो समाज महासभा, आदिवासी सेवानिवृत्ति संगठन, आदिवासी बुद्धिजीवी मंच, राष्ट्रीय जनता दल भी समर्थन कर रही है।
LIVE Bharat Bandh 2024: पटना में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज
LIVE Bharat Bandh 2024: बिहार में भारत बंद के दौरान पुलिस ने पटना में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया। बता दें कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ एक दिवसीय भारत बंद का एलान किया गया है।
#WATCH | Bihar: Police lathi-charge people in Patna as they stage protest in support of a day-long Bharat Bandh against the Supreme Courts recent judgment on reservations. pic.twitter.com/5jEMQiagJJ
— ANI (@ANI) August 21, 2024
LIVE Bharat Bandh 2024: झारखंड की सीमा को किया गया बंद
LIVE Bharat Bandh 2024: जमशेदपुर शहर में भारत बंद का कोई खास असर नहीं दिख रहा है। स्कूल खुले हुए हैं, लेकिन एनएच 33 डिमना चौक व कांदरबेड़ा रोड को जाम कर दिया गया है। बहरागोड़ा में एनएच 18 को पूरी तरह से जाम कर दिया गया है। झारखंड की सीमा में पश्चिम बंगाल व ओडिशा से कोई वाहन प्रवेश नहीं हो पा रहा है। लोग जाम में ही फंसे हुए है। आदित्यपुर में बंद समर्थक औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया जा रहा है।
LIVE Bharat Bandh 2024: भारत बंद को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दिया समर्थन
LIVE Bharat Bandh 2024: एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर भीम सेना समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने समर्थन दिया है। कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने को लेकर सड़क पर उतर गए है। घाटशिला अनुमंडल व चाईबासा में बंद का असर दिखने लगा है। स्कूल, कालेज व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है। कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर बंद करवा रहे हैं।
LIVE Bharat Bandh 2024: गाजियाबाद में भारत बंद रहा बेअसर
LIVE Bharat Bandh 2024: गाजियाबाद में भारत बंद बेअसर दिखाई दिया और सुबह समय पर बाजार में आम दिनों की तरह दुकानें खुली रहीं। वाहनों की आवाजाही भी सामान्य दिखाई दी। शहर के तुराब नगर, सिहानी गेट, राजनगर आरडीसी, घंटाघर समेत विभिन्न बाजारों में चहल-पहल दिखाई दी। व्यापारी संगठन के नेताओं संदीप बंसल, रजनीश बंसल का कहना है कि यहां भारत बंद का कोई असर नहीं है। सभी दुकान और प्रतिष्ठान खुले हैं।
LIVE Bharat Bandh 2024: यूपी के मुरादाबाद में सुरक्षा व्यवस्था टाइट
LIVE Bharat Bandh 2024: भारत बंद को लेकर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बता दें कि आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध और इसे पलटने की मांग को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है।
#WATCH मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2024
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध और इसे पलटने की मांग को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है। pic.twitter.com/jDT2kSqUUg
Bharat Bandh 2024 Today LIVE: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस सिक्योरिटी टाइट
Bharat Bandh 2024 Today LIVE: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारत बंद को लेकर पुलिस के पुख़्ता इंतजाम देखे गए।
#WATCH मध्य प्रदेश: ग्वालियर में भारत बंद को लेकर पुलिस के पुख़्ता इंतज़ाम देखे गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2024
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध और इसे पलटने की मांग को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है। pic.twitter.com/61w1DHQdkQ
Bharat Bandh 2024 Today LIVE: आगरा जिले में भारत बंद में लोगों ने रैली निकाली
Bharat Bandh 2024 Today LIVE: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भारत बंद में लोगों ने रैली निकाली। बता दें कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति आज एक दिन का भारत बंद कर रही है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति आज एक दिन का भारत बंद कर रही है। वीडियो आगरा से है। pic.twitter.com/2fJbLpZqCD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2024
Bharat Bandh 2024 Today LIVE: पंजाब में स्कूल और बाजार रहे खुले
Bharat Bandh 2024 Today LIVE: पंजाब के फाजिल्का के बाजारों में भारत बंद को लेकर फिलहाल कोई असर दिखाई नहीं दे रहा। आम दिनों की तरह बाजार खुले हुए हैं। स्कूल भी खुले हैं और यातायात भी जारी है। इस हड़ताल को लेकर एक पक्ष बंद का विरोध कर रहा है जबकि एक पक्ष में बंद का आह्वान किया है जिसके चलते पुलिस बड़ी संख्या में विभिन्न जगहों पर मौजूद है।
LIVE Bharat Bandh 2024: अखिलेश यादव ने दिया 'भारत बंद' को अपना समर्थन
LIVE Bharat Bandh 2024: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण श्रेणियों के भीतर उप-वर्गीकरण की अनुमति देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद को अपना समर्थन दिया।
LIVE Bharat Bandh 2024: बिहार के सारण जिले में पुलिस लगा रही है गस्ती
LIVE Bharat Bandh 2024: बिहार के सारण जिले में बहुजन दलित समाज के भारत बंद को लेकर बुधवार को पुलिस सुबह से ही अलर्ट मोड पर है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में ट्रैफिक एक्शन फोर्स एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। मुख्य मार्ग एवं शैक्षणिक संस्थाओं के पास पुलिस गस्ती कर रही है। गली मोहल्ले में बाइक से पुलिस गस्ती कर रही है। वहीं, रेल प्रशासन बंद को लेकर मुस्तैद है। छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी एवं रेलवे ढाला पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। रेल पटरी पर आरपीएफ के जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
LIVE Bharat Bandh 2024: भारत बंद के बीच नवादा में आज सिपाही भर्ती की परीक्षा
LIVE Bharat Bandh 2024: नवादा में आज भारत बंद के एलान के बीच सिपाही भर्ती की परीक्षा होनी है। परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं। इस बीच शहर की प्रजातंत्र चौक पर अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदर्शनकारी भी झंडा बैनर के साथ उतर गए हैं। वाहनों को जबरन रुकवाया जा रहा है। पुलिस भी मुस्तैद नजर आ रही है।
LIVE Bharat Bandh 2024: BSP ने भारत बंद को दिया समर्थन
LIVE Bharat Bandh 2024: बीएसपी ने एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद को समर्थन दिया है। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण श्रेणियों के भीतर उप-वर्गीकरण की अनुमति देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद को अपना समर्थन दिया। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में आज एक दिन का भारत बंद कर रही है।
Bharat Bandh 2024 Today LIVE: क्या आज स्कूल रहेंगे बंद ?
Bharat Bandh 2024 Today LIVE: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बंद के आह्वान के बावजूद सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल, कॉलेज और पेट्रोल पंप खुले रहने की उम्मीद है। इसके अलावा, स्वास्थ्य सेवा, जल आपूर्ति, सार्वजनिक परिवहन, रेलवे और बिजली जैसी आवश्यक सेवाएं भी आज चालू रहने की संभावना है।
Bharat Bandh 2024 Today LIVE: प्रदर्शनकारियों ने बिहार के जहानाबाद में NH 83 को किया ब्लॉक
Bharat Bandh 2024 Today LIVE: बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 83 को अवरुद्ध किया। SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में दलित और बहुजन संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है।
#WATCH | Bihar: Visuals from Jehanabad where Bharat Bandh supporters have blocked the NH 83 in Unta.
— ANI (@ANI) August 21, 2024
The Reservation Bachao Sangharsh Samiti are observing a day-long Bharat Bandh today to protest the Supreme Courts recent judgment on reservations. pic.twitter.com/vIdlGbxMbi
Bharat Bandh 2024 LIVE News: NACDAOR ने सरकार के सामने रखी अपनी मांग
Bharat Bandh 2024 LIVE News: NACDAOR ने सरकारी सेवाओं में एससी/एसटी/ओबीसी कर्मचारियों के जाति-आधारित आंकड़ों को तत्काल जारी करने की भी मांग की है ताकि उनका सटीक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जा सके।
Bharat Bandh 2024 Today LIVE: NACDAOR ने किया भारत बंद का आह्वान
Bharat Bandh 2024 Today LIVE: भारत बंद का आह्वान राष्ट्रीय दलित एवं आदिवासी संगठन परिसंघ (एनएसीडीएओआर) ने किया है।
LIVE Bharat Bandh 2024: बंद के दौरान चालू रहेंगी आपातकालीन सेवाएं
LIVE Bharat Bandh 2024: अस्पताल, एम्बुलेंस और चिकित्सा सुविधाएं जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। बैंकों, सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के बंद रहने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
LIVE Bharat Bandh 2024: दलित और आदिवासी संगठन शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे हड़ताल
LIVE Bharat Bandh 2024: दलित और आदिवासी संगठनों ने नौकरियों और शिक्षा में हाशिए पर पड़े समुदायों के व्यापक प्रतिनिधित्व की मांग पर जोर देने और उनके संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को यानी आज भारत बंद का एलान किया है। साथ ही इन संगठनों ने इस हड़ताल को लेकर कहा है कि यह हड़ताल एक शांतिपूर्ण हड़ताल होगा।