चीन के इस शहर में AQI का स्तर है 999, भारत में दिल्ली तो पाकिस्तान में लाहौर की हवा हुई सबसे जहरीली
भारत समेत दूसरे पड़ोंसी देशों में भी स्माग की चादर बिछी हुई है। हर साल इन दिनों में चीन भारत और पाकिस्तान के कई शहरों में इस तरह का हाल देखने को मिलता है। पाकिस्तान के लाहौर में हवा बेहद जहरीली है।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Sat, 05 Nov 2022 10:37 AM (IST)
नई दिल्ली (आनलाइन डेस्क)। उत्तर भारत के राज्यों में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही स्माग की भी शुरुआत हो चुकी है। आलम ये है कि शुरुआत में ही ये इतना ज्यादा है कि कहीं इसकी वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है तो कहीं पर चेतावनी दी गई है कि बिना जरूरत बाहर न निकलें। उत्तर भारत में ये हर साल की बात हो गई है। मौसम में बदलाव के साथ या यूं कहें कि सर्दियों की शुरुआत के साथ हवा में मौजूद नमी या ओस जहरीले धुएं को अधिक ऊंचाई तक नहीं जाने देती है। यही धुए, धूल और नमी का मिश्रण स्माग के रूप में हमारे सामने आता है। गौरतलब है कि विश्व में सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में सबसे पहले पाकिस्तान का नंबर है। भारत, चीन और श्रीलंका के भी शहरों का नाम इस लिस्ट में शामिल है।
भारत के कई शहरों की हवा हुई जहरीली
वर्ल्ड एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत के विभिन्न शहरों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 369, मेरठ में 369, जयपुर में 169, आगरा में 249, अमृतसर में 241, लखनऊ में 217, सिवान में 286, बनारस में 171, भोपाल में 200, छपरा में 578, नरेला 578, कानपुर में 189, इंदौर में 151, श्रीनगर में 191, और जोधपुर में 171 रिकार्ड किया गया है। स्माग से केवल उत्तर भारत के ही राज्य दुखी नहीं हैं बल्कि देश की सीमाओं के पार भी यही समस्या मौजूद है। आईये जानते हैं कैसा है भारत के पड़ोसी देशों का हाल।