INS Arihant Ballistic Missile Test: पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत से बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण की बड़ी बातें
INS Arihant Ballistic Missile Test भारतीय पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण कर अपनी जवाबी क्षमता का बेजोड़ नमूना पेश किया। इस सफल परीक्षण की बड़ी बातें जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...
By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Fri, 14 Oct 2022 08:32 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत ने शुक्रवार को रक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी कामयाबी हासिल की। भारतीय पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण कर अपनी जवाबी क्षमता का बेजोड़ नमूना पेश किया। रक्षा मंत्रालय ने इस सफल परीक्षण को अभूतपूर्व कामयाबी बताते हुए इसे परमाणु प्रतिरोधक क्षमता का प्रमुख तत्व करार दिया। मालूम हो कि आईएनएस अरिहंत रणनीतिक लिहाज से भारत की महत्वपूर्ण पनडुब्बी है। आइए जानें इस मिसाइल परीक्षण की बड़ी बातें...
दुश्मन को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
भारतीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक रणनीतिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण पनडुब्बी INS Arihant से बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण देश के नौसैनिक परमाणु प्रतिरोधक क्षमता की विश्वसनीयता साबित करता है। रणनीतिक जानकारों का कहना है कि तैनाती के बाद भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां जल क्षेत्र से चीन और पाकिस्तान को निशाना बना सकती हैं।पैमाने पर खरा उतरा पनडुब्बी मिसाइल परीक्षण
रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि इस मिसाइल का परीक्षण पूर्व निर्धारित सीमा तक किया गया। INS Arihant से दागे जाने के बाद मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य पर पूरी सटीकता के साथ निशाना साधा। पनडुब्बी मिसाइल परीक्षण ने अपने सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया।
हर पर मुकाबले के लिए तैयार
नवीनतम पनडुब्बी प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण (submarine launched ballistic missile test) से इस बात की तस्दीक होती है कि स्वदेशी आईएनएस अरिहंत श्रेणी की पनडुब्बियां हर तरह से दुश्मन का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।