'मोदी मतलब दुनियाभर में भारत के लोगों के जीवन की गारंटी', भाजपा-कांग्रेस ने एक सुर में पूर्व नौसैनिकों की वतन वापसी का किया स्वागत
भाजपा नेताओं ने कतर में कैद नौसेना के पूर्व अधिकारियों की रिहाई को भारतीय कूटनीति की एक बड़ी कामयाबी करार दिया है। साथ ही इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया। भाजपा की प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने कहा है कि एक समय ऐसा लग रहा था कि इन नागरिकों को वहां से निकालना मुश्किल है लेकिन अंतत इसमें कामयाबी हासिल हुई है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भाजपा नेताओं ने कतर में कैद नौसेना के पूर्व अधिकारियों की रिहाई को भारतीय कूटनीति की एक बड़ी कामयाबी करार दिया है। साथ ही इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया। भाजपा की प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने कहा है कि एक समय ऐसा लग रहा था कि इन नागरिकों को वहां से निकालना मुश्किल है लेकिन अंतत: इसमें कामयाबी हासिल हुई है।
शाजिया ने कहा कि वह सुरक्षित और स्वस्थ वतन वापस आ गए हैं। यह बताता है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्रालय इस मामले को कितनी गंभीरता से ले रहे थे।
नौसेना के दिग्गजों की घर वापसी खुशी का क्षण- ठाकुर
देश के सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इनकी रिहाई का स्वागत किया है। कहा- 'हमारे नौसेना के पूर्व दिग्गजों की यह घर वापसी खुशी का क्षण है और यह किसी भी कीमत पर अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए मोदी सरकार की गंभीरता और क्षमता के हमारे विश्वास को और मजबूत करती है।'मोदी मतलब दुनियाभर में भारत के लोगों के जीवन की गारंटी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मतलब दुनियाभर में भारत के लोगों के जीवन और स्वतंत्रता की गारंटी है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को कुछ झूठे आरोपों के तहत पकड़ा गया था। कांग्रेस की तरफ से भी भारत के इन पूर्व नौसैनिकों की रिहाई पर खुशी का इजहार किया गया है।
सुरक्षित स्वदेश वापसी मोदी की गारंटी- पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'दुनिया में कहीं भी किसी भी भारतीय पर संकट आया हो, उनकी सुरक्षित स्वदेश वापसी मोदी की गारंटी है। कतर की जेल में बंद भारतीयों की सुरक्षित स्वदेश वापसी का श्रेय भारत के प्रति दुनिया की दृष्टि बदलने वाले भारत के प्रधानमंत्री की कुशल कूटनीतिक रणनीति को जाता है।'