'अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुआ करोड़ों का एक्साइज पॉलिसी घोटाला' ED की छापेमारी के बाद बीजेपी का दावा
AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर हो रही ED की छापेमारी पर अब बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने हमला बोला। बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है। करोड़ों रुपये का एक्साइज पॉलिसी घोटाला दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर किया गया।
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए बीजेपी नेता ने कहा 'संजय सिंह ने लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है। करोड़ों रुपये का एक्साइज पॉलिसी घोटाला दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर किया गया था। सारी चर्चाएं उनके आवास पर ही हुई।'
आबकारी नीति घोटाले को लेकर हो रही कार्रवाई
बता दे कि ईडी की कार्रवाई दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (Delhi Liquor Scam) में कथित घोटाले को लेकर चल रही है। ईडी ने दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में संजय सिंह के सरकारी आवास पर रेड की है। इस दौरान संजय सिंह के आवास के बाहर CRPF की तैनाती देखने को मिली।#WATCH | On ED raids at the residence of AAP MP Sanjay Singh, BJP leader Dushyant Gautam says "They have done the work of fooling people. The excise policy scam worth crores was done at the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal. All discussions were done at his residence only." pic.twitter.com/n3VBgXY766
— ANI (@ANI) October 4, 2023