Move to Jagran APP

Lok Sabha Elections: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों पर मंथन, PM मोदी सहित कई दिग्गज रहे मौजूद

Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय करने को भाजपा की शनिवार को पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत समिति के कई अन्य सदस्यों ने शिरकत की।

By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 23 Mar 2024 09:56 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
एएनआइ, नई दिल्ली। Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय करने को भाजपा की शनिवार को यहां केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई।

भाजपा मुख्यालय में हुई सीईसी बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत समिति के अन्य सदस्य ने शिरकत की।

भाजपा ने अबतक कितने उम्मीदवारों का किया एलान

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अब तक चार सूचियां घोषित की हैं और इनमें वह 291 उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी ने जारी कर दी लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

बता दें कि 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में होने वाले मतदान का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा। अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा। चार जून को नतीजे आएंगे। आमचुनाव में लगभग 97 करोड़ मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। भाजपा ने अकेले दम 370 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़ें:  महाराष्ट्र भाजपा की पहली सूची पर फडणवीस की छाप, लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 20 प्रत्याशियों की लिस्ट