Parliament Session: क्या सत्र के आखिरी दिन सदन में होने वाला है कुछ बड़ा? भाजपा ने अपने सभी सदस्यों को जारी किया व्हिप
भाजपा ने अपने सभी सदस्यों को व्हिप जारी कर सदन में 10 फरवरी को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। बता दें कि संसद का बजट सत्र 10 फरवरी को समाप्त हो रहा है। पहले सत्र 9 फरवरी तक ही चलने वाला था। ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि संसद में बजट सत्र के आखिरी दिन कुछ बड़ा हो सकता है।
एएनआई, नई दिल्ली। भाजपा ने अपने सभी सदस्यों को व्हिप जारी कर सदन में 10 फरवरी को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। बता दें कि संसद का बजट सत्र 10 फरवरी को समाप्त हो रहा है। पहले सत्र 9 फरवरी तक ही चलने वाला था, लेकिन सत्र को एक दिन बढ़ा दिया गया था। ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि संसद में बजट सत्र के आखिरी दिन कुछ बड़ा हो सकता है।
बकौल एजेंसी, भाजपा ने लोकसभा और राज्यसभा के अपने सभी सदस्यों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर 10 फरवरी को सदन में उपस्थित रहने को कहा है, क्योंकि दोनों सदनों में कुछ अहम विधायी कार्यों पर चर्चा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: 'हमने कोयले को हीरा बना दिया', लोकसभा में UPA के खिलाफ श्वेत पत्र पर बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
BJP issues three line whip to all its MPs of Lok Sabha and Rajya Sabha, asking them to be present in the house on 10th February as some important legislative business is to be discussed in both Houses. https://t.co/LScth115X7
— ANI (@ANI) February 9, 2024
उच्च सदन में भाजपा के मुख्य सचेतक लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पार्टी सांसदों को सरकार के रुख का समर्थन करने के लिए 10 फरवरी को राज्यसभा में उपस्थित रहने के लिए तीन-लाइन व्हिप जारी किया है।