Tamil Nadu: द्रमुक और कांग्रेस ने प्रभावित की टूजी घोटाले की जांच, अन्नामलाई साधा DMK पर जोरदार निशाना
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने सोमवार को एक बार फिर द्रमुक पर फिर निशाना साधा। उन्होंने विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइ में शामिल द्रमुक और कांग्रेस पर टूजी घोटाले की जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया। हालांकि टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा व अन्य को बरी किए जाने के खिलाफ सीबीआइ और ईडी की अपील पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है।
चेन्नई, एएनआइ। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने सोमवार को एक बार फिर द्रमुक पर फिर निशाना साधा। उन्होंने विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइ में शामिल द्रमुक और कांग्रेस पर टूजी घोटाले की जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया। हालांकि टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा व अन्य को बरी किए जाने के खिलाफ सीबीआइ और ईडी की अपील पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है।
अन्नामलाई ने एक्स पोस्ट कर दावा किया कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी द्रमुक और उसकी सहयोगी कांग्रेस ने रणनीतिक रूप से सीबीआइ छापों के समय को तय करने में आपसी सहयोग किया। उन्होंने द्रमुक-कांग्रेस पर अपनी सुविधा अनुसार जांच को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया।राज्य भाजपा अध्यक्ष के पोस्ट में द्रमुक सांसद व पूर्व मंत्री टीआर बालू और तमिलनाडु राज्य खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख एमएस जफर सेत की बातचीत का एक आडियो भी शामिल था। उन्होंने कहा कि यह टेप विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइ की भ्रष्ट प्रकृति को दर्शाता है। भाजपा नेता अन्नामलाई ने दावा किया कि वह और भी कई राज खोलेंगे।