Air India की खराब व्यवस्थाओं पर भड़कीं BJP नेता खुशबू सुंदर, Twitter पर लगाई क्लास तो मांगनी पड़ी माफी
Air India एयर इंडिया की खराब व्यवस्थाओं पर BJP नेता खुशबू सुंदर भड़क गईं। उन्होंने चेन्नई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर न मिलने पर एयर इंडिया की क्लास लगा दी। जिसके बाद एयर इंडिया को Twitter पर माफी मांगनी पड़ी।
By Mohd FaisalEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 31 Jan 2023 11:57 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पिछले कुछ दिनों से एयर इंडिया को विवादों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच एयर इंडिया को लेकर एक और विवाद सामने आया है। बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने ट्वीट कर एयर इंडिया की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं। खुशबू सुंदर ने कहा कि एयर इंडिया की खराब व्यवस्थाओं के चलते एक चोट लगे यात्री को करीब 30 मिनट तक व्हीलचेयर के लिए इंतजार करना पड़ा।
खुशबू सुंदर ने एयर इंडिया की व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल
खुशबू सुंदर ने ट्वीट कर लिखा कि प्रिय एयर इंडिया आपके पास चोट लगे एक यात्री को ले जाने के लिए बुनियादी व्हीलचेयर भी नहीं है। चेन्नई एयरपोर्ट पर करीब 30 मिनट तक यात्री को ले जाने के लिए इंतजार करना पड़ा। इससे पहले एयरलाइन के कर्मचारियों ने किसी अन्य एयरलाइन से व्हीलचेयर की व्यवस्था की। मुझे यकीन है कि आप बेहतर कर सकते हैं।
एयर इंडिया ने मांगी माफी
वहीं, खुशबू सुंदर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एयर इंडिया ने माफी मांगी। एयर इंडिया ने कहा कि प्रिय मैम, हमारे साथ आपके अनुभव के बारे में जानकर हमें अत्यंत खेद हुआ। हम अपनी चेन्नई एयरपोर्ट टीम के साथ इस बारे में बात कर रहे हैं।