राहुल गांधी की सूट-बूट पहने फोटो पर BJP नेता ने दिया मजेदार रिएक्शन, तेमजेन बोले- 'मानना पड़ेगा...'
भाजपा नेता ने राहुल गांधी की एक तस्वीर पर रिएक्शन दिया है। जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। नगालैंड राज्य प्रमुख तेमजेन इमना अलॉन्ग ने रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा मानना पड़ेगा फोटो तो अच्छी आई है।
By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 08 Mar 2023 10:16 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। लंदन दौरे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के द्वारा कई ऐसे बयान दिए गए, जिसे लेकर भाजपा हमलावर रुख अपनाए हुए है। इस बीच भाजपा नेता ने राहुल गांधी की एक तस्वीर पर रिएक्शन दिया है। जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
कांग्रेस ने शेयर किया राहुल गांधी का फोटो
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में राहुल गांधी सूट पहने हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ लिखा है कि आप जिस पर विश्वास करते हैं उसके लिए खड़े रहें, भले ही इसका मतलब है कि आप अकेले खड़े हैं।
Stand up for what you believe in, even if it means you stand alone. pic.twitter.com/dV3fG4NfB9
— Congress (@INCIndia) March 6, 2023
मानना पड़ेगा फोटो तो अच्छी आई है- तेमजेन इमना
राहुल गांधी की इसी तस्वीर पर नगालैंड राज्य प्रमुख तेमजेन इमना अलॉन्ग ने रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा कि मानना पड़ेगा फोटो तो अच्छी आई है, कॉन्फिडेंस (Confidence) और पोज (Pose) भी नेक्स्ट लेवल (Next Level) हैं।
राहुल गांधी ने उठाए थे पीएम मोदी पर सवाल
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि भारत की सीमा के अंदर चीनी घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी तरह 'इनकार मोड' में हैं। उन्होंने लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के साथ बातचीत में कहा कि हम किसी को भी अपने क्षेत्र में अनाधिकार प्रवेश नहीं करने देते और हमें किसी का डराना-धमकाना मंजूर नहीं है। मगर हाल के सालों में चीनियों ने हमारे क्षेत्र में प्रवेश किया और हमारे सैनिकों को मार डाला, लेकिन पीएम पूरी तरह इनकार कर रहे हैं। यही बड़ी समस्या है।