Mimicry Row: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के समर्थन में उतरे भाजपाई, राजस्थान-MP में राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी का पुतला दहन
संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभापति के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला भी दहन किया। बता दें कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को संसद के बाहर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 20 Dec 2023 06:54 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभापति के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला भी दहन किया।
राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी का पुतला दहन
मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की, जिसका समर्थन करने को लेकर भाजपा ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पुतले जलाए हैं। भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने न सिर्फ उपराष्ट्रपति का, बल्कि पूरे देश का अपमान किया है।
यह भी पढ़ेंः TMC सांसद ने धनखड़ की उतारी नकल, सभापति, सरकार और भाजपा ने विपक्ष को घेरा; बताया किसानों और जाटों का अपमान
उपराष्ट्रपति के समर्थन में उतरे भाजपा नेता
भाजपा नेता वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग समेत अन्य ने नकल विवाद को लेकर भोपाल में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पुतले जलाए। इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया।यह भी पढ़ेंः Mimicry Row: अपमान किसने और किसका किया? फोन में वीडियो... मिमिक्री मामले पर पहली बार बोले राहुल गांधी