Move to Jagran APP

महाराष्ट्र में भाजपा का 'बदलापुर', 38 दिन बाद इंडी गठबंधन को दी सियासी पटखनी; नौ सीटों पर जमाया कब्जा

Maharashtra MLC Election Result 2024 महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। भाजपा गठबंधन ने सबसे अधिक नौ सीटों पर जीत हासिल की है। 11 सीटों पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव परिणाम के बाद ट्वीट कर एनडीए के सभी नेताओं को जीत की हार्दिक बधाई दी।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Fri, 12 Jul 2024 08:48 PM (IST)
Hero Image
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के 38 दिन बाद भाजपा ने बड़ा खेल कर दिया है। शुक्रवार को 11 विधान परिषद सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा गठबंधन को बड़ी सफलता मिली है। भाजपा नेतृत्व वाले महायुति को नौ सीटों पर सफलता मिली है। वहीं इंडी गठबंधन के खाते में दो सीटें आई हैं। इंडी गठबंधन ने एक उम्मीदवार अधिक उतारा था। 11 सीटों पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे।

यह भी पढ़ें: क्या पूजा खेडकर को नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ? केंद्र सरकार का यह कदम पड़ सकता है भारी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने दो-दो सीटें जीतीं। एक-एक सीट पर कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने कब्जा जमाया है।

भाजपा के विजेता प्रत्याशी

  • पंकजा मुंडे
  • योगेश तिलेकर
  • परिणय फुके
  • अमित गोरखे
  • सदाभाऊ खोत

शिवसेना से जीते प्रत्याशी

  • कृपाल तुमाने
  • भावना गवली

एनसीपी के विजेता प्रत्याशी

  • शिवाजीराव गर्जे
  • राजेश विटेकर

चुनाव हारे जयंत पाटिल

महा विकास अघाड़ी (MVA) से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर और कांग्रेस उम्मीदवार प्रज्ञा सातव ने एमएलसी का चुनाव जीता है। शरद पवार की एनसीपी (SP) समर्थित पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी के उम्मीदवार जयंत पाटिल को हार का सामना करना पड़ा है।

यह है विधानसभा का गणित

महाराष्ट्र विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या 288 है। मगर मौजूदा समय में 274 कुल विधायक हैं। विधान परिषद चुनाव में हर विजेता उम्मीदवार को 23 प्रथम वरीयता मतों के कोटे की जरूरत थी। भाजपा 103 सदस्यों के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है। उसके बाद शिवसेना (38), एनसीपी (42), कांग्रेस (37), शिवसेना (यूबीटी) 15 और एनसीपी (SP) के पास 10 विधायक हैं।

पांच विधायकों ने पलटा खेल!

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महायुति के सभी नौ उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं। हम बहुत खुश हैं। एमवीए का अहंकार खत्म हो गया है। डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि पांच विधायकों ने हमारा समर्थन किया। मैं उनका धन्यवाद करता हूं। जब चुनाव होते हैं तो आरोप लगाए जाते हैं लेकिन मैं इसके बारे में नहीं सोचता... महायुति को विधानसभा में भी ऐसी सफलता मिलनी चाहिए।

महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में शानदार जीत के लिए एनडीए के सभी नेताओं को हार्दिक बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आप सभी राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। जन सेवा में आपका अनुभव राज्य और राष्ट्र दोनों को 'विकसित महाराष्ट्र' और 'विकसित भारत' की दिशा में आगे बढ़ाने के हमारे प्रयासों को गति देगा। जेपी नड्डा, भाजपा अध्यक्ष।

यह भी पढ़ें: अब पूजा खेडकर मामले में सामने आई नई मुसीबत, ऑडी को खोजने में जुटा उड़नदस्ता, जानें क्या है वजह