Move to Jagran APP

Karnataka: JP Nadda ने चामराजनगर में विजय संकल्प यात्रा को दिखाई झंडी, बोले- PM Modi ने स्थापित किया नया आयाम

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को चामराजनगर में विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जेपी नड्डा ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा कर्नाटक में चार स्थानों से शुरू होगी। Photo Credit- ANI

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 01 Mar 2023 04:08 PM (IST)
Hero Image
जेपी नड्डा ने 'विजय संकल्प यात्रा' को दिखाई झंडी।
चामराजनगर, एएनआई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को चामराजनगर में 'विजय संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जेपी नड्डा ने कहा कि 'विजय संकल्प यात्रा' कर्नाटक में चार स्थानों से शुरू होगी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 20 दिनों के अंदर इस यात्रा के माध्यम से हम 8 हजार किमी की यात्रा करेंगे।

पीएम मोदी ने बदला राजनीति की परिभाषा

जेपी नड्डा ने कहा कि जगह-जगह पर लोगों को जोड़ कर विजय संकल्प यात्रा में 'विजय संकल्प' को आगे बढ़ाते हुए भाजपा आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि एक समय था जब जातिवाद, वोट बैंक और परिवारवाद को ध्यान में रखकर राजनीति होती थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र को लेकर देश को एक सूत्र में पिरो कर विकास के नए आयाम को स्थापित करने का प्रयास किया है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में बदली भारत की छवि

जेपी नड्डाने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की छवि बदली है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आदिवासियों, गरीबों, महिलाओं और वंचितों के लिए बेहतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज के समय में अनुसूचित जनजाति से 12 केंद्रीय मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आदिवासियों के लिए बजट को बढ़ाकर 190 प्रतिशत किया है।

आदिवासियों के लिए बजट में विशेष प्रावधान

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि 2013 में बजट 4295 करोड़ रुपये था, जिसे आज बढ़ाकर 12,461 करोड़ रुपये कर दिया गया है। पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय आयोग को मोदी सरकार द्वारा संवैधानिक दर्जा दिया गया था। उन्होंने कहा कि नेशनल फेलोशिप योजना के तहत करीब 18 हजार लाभार्थियों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। साथ ही आदिवासियों द्वारा देश के लिए किए गए विकास कार्यों को उजागर करने वाले 27 जनजातीय शोध केंद्र खोले जाएंगे।

जेपी नड्डा ने कहा, 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि येदियुरप्पा जी के आशीर्वाद और बोम्मई जी की मेहनत से मोदी जी सरकार इस जगह की तस्वीर और तकदीर बदल देगी।'