Move to Jagran APP

केजरीवाल को भ्रष्ट बताने वाले INDI अलायंस के नेताओं ने यू-टर्न लिया, भाजपा ने विपक्ष से पूछे तीखे सवाल

दिल्ली शराब घोटाला केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद देश की राजनीति में उबाल आ गया है। केजरीवाल की कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 28 मार्च तक ईडी की रिमांड में भेज दिया गया है। कोर्ट द्वारा बनाए गए नियमों के आधार पर अब ईडी केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद समूचा विपक्ष एकजुट हो गया है।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sat, 23 Mar 2024 04:42 PM (IST)
Hero Image
जो केजरीवाल को 'भ्रष्ट नेता' कहते थे अब उनके साथ खड़े हैं- संबित पात्रा (फाइल फोटो)
एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद देश की राजनीति में उबाल आ गया है। केजरीवाल की कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 28 मार्च तक ईडी की रिमांड में भेज दिया गया है। कोर्ट द्वारा बनाए गए नियमों के आधार पर अब ईडी केजरीवाल से पूछताछ कर रही है।

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद समूचा विपक्ष एकजुट हो गया है। आईएनडीआईए के नेताओं ने शुक्रवार को दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ में दोनों आयुक्तों से मुलाकात की। विपक्षी नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी से नाराज चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

जो केजरीवाल को 'भ्रष्ट नेता' कहते थे अब उनके साथ खड़े

इस बीच भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके एकजुट हुए विपक्ष को पर कटाक्ष किया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि विपक्षी गुट के कई नेता जो उन्हें 'भ्रष्ट नेता' कहते थे अब उनके साथ खड़े हैं।

कांग्रेस द्वारा केजरीवाल की तीखी आलोचना को याद दिलाया

उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की तीखी आलोचना को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने केजरीवाल को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया था और ये कहा था कि शराब नीति में अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम ने हजारों करोड़ रिश्वत के रूप में लिया है।

आईएनडीआईए के नेताओं ने यू टर्न लिया- भाजपा

पात्रा ने कहा, आज आप देखिए कि आईएनडीआईए के नेताओं ने यू टर्न लिया है। उन्होंने विपक्ष से सवाल पूछते हुए कहा कि जो आपने पहले कहावो सच था या जो शुक्रवार को आपने चुनाव आयोग से कहा वो सच था? सच क्या है?

ये भी पढ़ें: 'अब नजरअंदाज करने के मूड में नहीं...', आतंकवाद पर पाकिस्तान को सख्त संदेश, एस जयशंकर ने सुनाई खरी-खरी