Move to Jagran APP

जेल जाने से पहले कम से कम लालू प्रसाद ने इस्तीफा तो दिया... केजरीवाल को भाजपा ने क्यों याद दिलाया बिहार का वो वाकया

राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति घोटाले में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के राष्ट्रीय संयोजक को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आदेश के बाद उन्हें तिहाड़ जेल ले जाया गया जहां केजरीवाल को जेल नंबर 2 में रखा जाएगा। सीएम केजरीवाल के द्वारा यह कहे जाने पर कि वो मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं देंगे इसपर भाजपा ने निशाना साधा है।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Mon, 01 Apr 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
जेल जाने से पहले कम से कम लालू प्रसाद ने इस्तीफा तो दिया था- भाजपा (फाइल फोटो)
एएनआई, नई दिल्ली। राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति घोटाले में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आदेश के बाद उन्हें तिहाड़ जेल ले जाया गया जहां केजरीवाल को जेल नंबर 2 में रखा जाएगा।

वहीं, सीएम केजरीवाल के द्वारा यह कहे जाने पर कि वो मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं देंगे, इसपर भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए याद दिलाया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने जेल जाने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

केजरीवाल ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया

त्रिवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा, "लालू प्रसाद यादव ने कम से कम तब इस्तीफा दे दिया था जब वह जेल जाने वाले थे, लेकिन केजरीवाल ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है।" बता दें कि आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है जिसमें लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल भी भागीदार है।

कोर्ट का फैसला ठोस सबूतों पर आधारित

विपक्षी दलों द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को भाजपा की राजनीतिक साजिश बताने पर आलोचना करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "जो लोग पीड़ित होने का दिखावा करने की कोशिश करते हैं, मैं यह बताना चाहता हूं कि कोर्ट का आज का फैसला ठोस सबूतों पर आधारित है।"

यह कोर्ट का न्यायशास्त्र है

केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर भाजपा ने कहा कि यह कोर्ट का न्यायशास्त्र है जिसने इस न्यायिक हिरासत को 15 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। इसके बाद कुछ नैतिक और संवैधानिक सवाल उठाते हैं।

ये भी पढ़ें: अमित शाह पर अपशब्द के लिए यतींद्र के खिलाफ चुनाव आयोग में हुई शिकायत, CM सिद्दरमैया ने किया अपने बेटे का बचाव