BJP ने शाह रुख की फिल्म जवान का हवाला देकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 10 साल के भ्रष्ट शासन को किया बेनकाब
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने नौ सालों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि हमें जवान फिल्म के माध्यम से 2004 से 2014 तक भ्रष्ट नीतिगत पंगुता से ग्रस्त कांग्रेस शासन को बेनकाब करने के लिए शाह रुख खान को धन्यवाद देना चाहिए।
By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Wed, 13 Sep 2023 11:36 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। भाजपा ने बुधवार को बालीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान की नई फिल्म जवान का हवाला देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। भाजपा ने दावा किया कि इस फिल्म ने कांग्रेस नीत संप्रग के 10 साल के भ्रष्ट और नीतिगत पंगुता से ग्रस्त शासन को बेनकाब किया है।
शाह रुख खान को धन्यवाद देना चाहिए: गौरव भाटिया
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने नौ सालों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि हमें जवान फिल्म के माध्यम से 2004 से 2014 तक भ्रष्ट, नीतिगत पंगुता से ग्रस्त कांग्रेस शासन को बेनकाब करने के लिए शाह रुख खान को धन्यवाद देना चाहिए।
गौरव भाटिया का दावा
गौरव भाटिया ने दावा किया कि यह फिल्म दर्शकों को संप्रग सरकार के दौरान हुए दुखद राजनीतिक अतीत की याद दिलाती है।जवान फिल्म एक पिता-पुत्र की कहानी है और शाह रुख दोहरी भूमिका में हैं। एक सैनिक, एक रोमांटिक हीरो और एक राबिन हुड जैसे व्यक्ति की भूमिका में शाह रुख को इस फिल्म में राजनेताओं और व्यापारियों के गठजोड़ का मुकाबला करते देखा जा सकता है।
फिल्म में सरकारी उदासीनता, भ्रष्टाचार, किसानों की आत्महत्या, आक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल में बच्चों की मौत, सेना के दोषपूर्ण हथियार और आवासीय क्षेत्रों के पास खतरनाक कारखानों जैसे मुद्दों को भी छुआ गया है।
यह भी पढ़ें- PM मोदी का भाजपा मुख्यालय में भव्य स्वागत, G-20 की सफलता पर प्रधानमंत्री का अभिनंदन