मन की बात के 100वें एपिसोड पर आया बॉलीवुड का रिएक्शन, शाहिद बोले- लोगों से जुड़े रहना एक महान नेता की निशानी
मन की बात के 100वें एपिसोड पर बॉलीवुड की प्रतिक्रिया सामने आई। कई अभिनेताओं ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की तारीफ भी की। अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री लोगों से जुड़े रहना चाहते थे और यह एक महान नेता की निशानी है।
लोगों से जुड़े रहना चाहते हैं प्रधानमंत्री- शाहिद
#WATCH| "Modi ji wanted to stay connected with people, that is the sign of a great leader...I felt very fortunate that I was called here...": Actor Shahid Kapoor after listening to 100th episode of #MannKiBaat pic.twitter.com/Fq9tAgFp6l
— ANI (@ANI) April 30, 2023
मन की बात कार्यक्रम एक असाधारण उपलब्धि है- शैलेश लोढ़ा
अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने कहा- ये 100 अंक दिखने में तो साधारण दिखता है मगर ये असाधारण उपलब्धि है। 'मन की बात' का 100 एपिसोड होना, सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि हर देशवासी के लिए गर्व का क्षण है। हमारे प्रधानमंत्री अपने मौलिक विचारों और तरीकों की वजह से पूरी दुनिया में जाने जाते हैं।गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा यह अपने आप में एक अनूठी पहल है। पीएम देश में हर उस व्यक्ति के बारे में जानते हैं जो कुछ अच्छा करता है और उनसे संपर्क करता है। मुझे नहीं लगता कि यह व्यक्तिगत स्पर्श किसी अन्य देश में कहीं भी है।#WATCH | Mumbai: After listening to the 100th episode of #MannKiBaat, film director and producer Ekta Kapoor says, "It was a beautiful & amazing show. Prime Minister's voice is impactful. I am glad..." pic.twitter.com/7wj7fJjRys
— ANI (@ANI) April 30, 2023
#WATCH | Mumbai: After listening to the 100th episode of #MannKiBaat, singer Anuradha Paudwal says, "It is a unique initiative in itself. PM has knowledge of everyone in the country who does something good & contacts them. I don't think this personal touch is there anywhere in… pic.twitter.com/tbWvkHr9vM
— ANI (@ANI) April 30, 2023
इसके अलावा फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने कहा कि आज मुझे प्रेरणा मिली, अगर एक नेता हमें सही रास्ता दिखा सकता है, तो कुछ भी असंभव नहीं है।#WATCH | After listening to the 100th episode of #MannKiBaat, actor Madhuri Dixit Nene says, "He (PM Modi) is taking out time to understand the problems of common people, this is amazing..." pic.twitter.com/mFjWVq36yU
— ANI (@ANI) April 30, 2023