Cooch Behar: पश्चिम बंगाल में एक रैली के दौरान बम विस्फोट, दो भाजपा कार्यकर्ता घायल
पश्चिम बंगाल में एक रैली के दौरान देशी बम फट गया। बम फटने से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के सीतलकुची में रविवार को एक विरोध रैली के दौरान कई देशी बम फटे।
By Sonu GuptaEdited By: Updated: Sun, 11 Sep 2022 11:51 PM (IST)
कूचबिहार, एएनआइ। पश्चिम बंगाल में एक रैली के दौरान देशी बम फट गया। बम फटने से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के सीतलकुची में रविवार को एक विरोध रैली के दौरान कई देशी बम फटे। धमाकों में भारतीय जनता पार्टी के दो कार्यकर्ता घायल हो गए। भाजपा के घायल कार्यकर्ताओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति समान्य हो रही है।मालूम हो कि राज्य में हाल ही में ईडी और सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान केंद्रीय एजेंसियों ने भारी मात्रा में नकदी बरामद की थी।
भाजापा सरकार के खिलाफ कर रही थी प्रदर्शन
राज्य में छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर नकदी मिलने के कारण राज्य की विपक्षी दल भाजपा ममता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थी और राज्य में विभिन्न घोटालों में कथित रूप से शामिल टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी।
#WATCH | West Bengal: Several country-made bombs blasted during BJP's protest in Sitalkuchi, Cooch Behar, due to which 2 BJP workers got injured & were admitted to a district hospital; situation getting back to normal now
BJP protest was in regard to the recent raids by ED & CBI pic.twitter.com/cAwixmKuSE
— ANI (@ANI) September 11, 2022
टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बम फेंकने का आरोप
विरोध प्रदर्शन दौरान रैली के दौरान हुए धमाके के तुरंत बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष सुकुमार राय ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर बम फेंके। उन्होंन कहा कि हमने कूचबिहार के सीतमकुच इलाके में कथित रूप से राज्य में विभिन्न घोटालों में शामिल टीएमसी के नेताओं की गिरफ्तारी के लिए एक विशाल रैली की। रैली के दैरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पथराव करना शुरू कर दिया और बाद में बम भी फेंके। बम धमाके में भाजपा के दो कार्यकर्ता घायल हो गए।टीएमसी ने सभी आरोपों को किया खारीज
भाजपा जिलाध्यक्ष के सभी आरोपों को खारिज करते हुए टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बीजेपी सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा कर रही है। उन्होंने कहा, 'यह भाजपा का एक बहाना है। उनकी रैली में कोई लोग नहीं हैं इसलिए वे यह सब सुर्खियों में बने रहने के लिए आरोप लगा रहे हैं। टीएमसी को भाजपा की रैली पर हमला करने की कोई आवश्यकता ही नहीं है, क्योंकि भाजपा एक आत्म विनाशकारी (Self Destructive) पार्टी है। टीएमसी का इस सभी से कुछ लेना-देना नहीं है।