इंडिगो की फ्लाइट में मिली बम की धमकी, मंत्री और हाईकोर्ट के जज समेत 169 यात्री थे सवार
विमान में बम की धमकियों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। विस्तारा एयरलाइन के बाद अब इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि जांच में सीआईएसएफ जवानों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इससे पहले जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में भी ऐसी ही धमकी मिल चुकी है। जांच में उस फ्लाइट में भी कुछ नहीं मिला था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिली। मामला रविवार का है। चेन्नई जाने वाली फ्लाइट में एक पत्र के माध्यम से बम की धमकी दी गई। पत्र मिलने के तुरंत बाद ही सीआईएसएफ कर्मचारियों ने तुरंत विमान की जांच की। वहीं यात्रियों की भी तलाशी ली गई। हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में एक मंत्री और हाई कोर्ट के न्यायाधीश समेत कुल 169 यात्री सवार थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जांच के बाद विमान को करीब छह बजे चेन्नई के लिए रवाना किया गया। उधर, एयरलाइन के अधिकारियों ने पीलामेडू पुलिस में घटना के संबंध में मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें: IndiGo में टिकट बुक करते समय नहीं पूछा जाएगा स्त्री हैं या पुरुष, जल्द मिलेगा नया ऑप्शन
दो घंटे आकाश में मंडराता रहा एयर इंडिया का विमान
11 अक्टूबर को तमिलनाड के तिरुचिरापल्ली में एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई थी। दरअसल, हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी की वजह से विमान लगभग दो घंटे तक तिरुचिरापल्ली शहर के ऊपर ही मंडराता रहा। इस बीच एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग की दूरी पूरी कर ली गई थी।
मौके पर 20 एंबुलेंस और दमकल की करीब 18 गाड़ियों को तैनात किया गया था। शुक्रवार की शाम 5:40 बजे विमान ने तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट से टेक ऑफ किया था। मगर रात करीब आठ बजे उसे इसी एयरपोर्ट में उतारना पड़ा। विमान में कुल 142 यात्री सवार थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस का यह विमान शारजाह जा रहा था।