Move to Jagran APP

BrahMos Missile: वायु सेना ने किया ब्रह्मोस एयर-लॉन्च वर्जन मिसाइल का सफल परीक्षण, 1,500 किमी है मारक क्षमता

भारत को स्वदेशी हथियार प्रणालियों के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मिली है। भारतीय वायु सेना ने बुधवार (18 अक्टूबर) को बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का एयर लॉन्च वर्जन का सफल परीक्षण किया। ब्रह्मोस एयर-लॉन्च वर्जन मिसाइल का परीक्षण सुखोई-30MKI फाइटर जेट से किया गया। इस फाइटर जेट में ब्रह्मोस क्रूज मिसाइलों को लॉन्च करने की क्षमता है

By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Wed, 18 Oct 2023 10:59 PM (IST)
Hero Image
ब्रह्मोस एयर-लॉन्च वर्जन मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण (फोटो, एएनआई)
एएनआई, नई दिल्ली। भारत को स्वदेशी हथियार प्रणालियों के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मिली है। भारतीय वायु सेना ने बुधवार (18 अक्टूबर) को बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का एयर लॉन्च वर्जन का सफल परीक्षण किया।

ब्रह्मोस एयर-लॉन्च वर्जन मिसाइल का परीक्षण सुखोई-30MKI फाइटर जेट से किया गया। इस फाइटर जेट में ब्रह्मोस क्रूज मिसाइलों को लॉन्च करने की क्षमता है, जो लंबी दूरी पर दुश्मन के ठिकानों पर हमला कर सकती है। रक्षा अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "पिछले कुछ दिनों में ब्रह्मोस हवा से प्रक्षेपित मिसाइल को सुखोई 30MKI फाइटर जेट से लॉन्च किया गया था। जेट ने दक्षिणी प्रायद्वीप में एक हवाई अड्डे से मिसाइल के साथ उड़ान भरी थी और एक लक्ष्य पर सफलतापूर्वक हमला करते हुए 1,500 किमी से ज्यादा की यात्रा की।"

ब्रह्मोस भारत के पास मौजूद सबसे उन्नत हथियारों में से एक

ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल सुपरसोनिक हथियार प्रणाली का लंबी दूरी का संस्करण है। यह रूस के साथ साझेदारी में बनाई गई भारत के पास मौजूद सबसे उन्नत हथियारों में से एक है। बता दें कि भारत हवा से लॉन्च की जाने वाली ब्रह्मोस क्रूज मिसाइलों का एक लंबी दूरी का संस्करण विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है जो मार करने में सक्षम होगी।

भारत मित्र देशों को मिसाइलें निर्यात कर रहा है

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायु सेना ने हाल ही में जमीन पर हमला करने वाली मिसाइल प्रणाली के दो परीक्षण किए थे। इसके परिणाम बहुत अच्छे थे क्योंकि मिसाइलों ने परीक्षणों में एकदम सटीक निशाना लगाया। वहीं, भारत फिलीपींस सहित मित्र देशों को भी मिसाइलें निर्यात कर रहा है।

ब्रह्मोस एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन ज्यादा से ज्यादा देशों को मिसाइलों का निर्यात करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित निर्यात लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने पर भी विचार कर रहा है।

ये भी पढ़ें: SC: सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में सुझाए 13 वकीलों के नाम, 11 न्यायिक अधिकारियों को जज किया नियुक्त