BrahMos: दुनिया में बज रहा भारतीय ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का डंका, कई देशों ने की डिमांड; कुछ दिनों में शुरू होगा एक्सपोर्ट
BrahMos Supersonic Missile भारतीय उत्पादों के साथ अब मिसाइलों की भी दुनियाभर से डिमांड आ रही है। भारत अगले 10 दिनों में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के लिए ग्राउंड सिस्टम का निर्यात शुरू कर देगा जबकि सिस्टम की मिसाइलें इस साल मार्च तक भेजी जाएंगी। ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम का पहला सेट मार्च के अंत तक फिलीपींस पहुंचने की उम्मीद है।
एजेंसी, नई दिल्ली। BrahMos Supersonic Missile भारत अब हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनता जा रहा है। आलम यह है कि भारत में बनी चीजों की दुनिया दिवानी हो रही है। भारतीय उत्पाद ही नहीं, मिसाइलों की भी दुनियाभर से डिमांड आ रही है।
भारत अगले 10 दिनों में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के लिए ग्राउंड सिस्टम का निर्यात शुरू कर देगा, जबकि सिस्टम की मिसाइलें इस साल मार्च तक भेजी जाएंगी।
फिलीपींस सबसे पहले होगा एक्सपोर्ट
मिसाइलों के निर्यात करने की जानकारी डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने दी है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अध्यक्ष ने एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम का पहला सेट मार्च के अंत तक फिलीपींस पहुंचने की उम्मीद है।कामत ने कहा कि अगले 10 दिनों में जमीनी प्रणालियां भेज दी जानी चाहिए, उम्मीद है कि मिसाइलें मार्च तक पहुंच जाएंगी।
फिलीपींस के साथ सबसे बड़ा रक्षा सौदा
फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्यात भारत द्वारा किसी भी देश के साथ अब तक का सबसे बड़ा रक्षा निर्यात सौदा है। भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की आपूर्ति के लिए जनवरी 2022 में फिलीपींस के साथ 375 मिलियन अमेरिकी डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।