Move to Jagran APP

कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया की सुरक्षा में सेंध, विधायक की लग्जरी कारें जब्त

Karnataka कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्दरमैया की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है जहां उनके काफिले के गुजरने के दौरान एक बड़ी लापरवाही हो गई। अगर एक से दो मिनट इधर-उधर होते तो शायद बड़ा हादसा भी हो सकता था। इस मामले में विधायक जनार्दन रेड्डी की तीन लग्जरी कारों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। विधायक ने मामले में अपनी सफाई भी पेश की है।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Tue, 08 Oct 2024 11:08 PM (IST)
Hero Image
रेड्डी की कार सड़क के डिवाइडर को पार करके आगे निकल गई थी। (File Image)
पीटीआई, कोप्पल। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया की सुरक्षा में सेंध के आरोप में खनन कारोबारी और विधायक जनार्दन रेड्डी की तीन लग्जरी कारों को जब्त कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार अक्टूबर को मुख्यमंत्री गंगावती में थे।

पुलिस ने मुख्यमंत्री के काफिले को गुजरने के लिए ट्रैफिक रोक दी थी, लेकिन रेड्डी की कार सड़क के डिवाइडर को पार करके आगे निकल गई। बस दो मिनट की बात थी। अगर कार टकरा जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

विधायक ने दी सफाई

पुलिस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रेड्डी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरने का आधे घंटे तक इंतजार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हो या कोई और हो उन्हें लोगों को परेशानी में नहीं डालना चाहिए। बेल्लारी में मेरे परिवार में हवन हो रहा था और पूर्णाहुति में शामिल होने की जल्दी थी, इसलिए आगे निकलना पड़ा।