बंगाल में बीएसएफ ने जब्त किए 5 लाख के जाली नोट
बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि शनिवार को सीमा पार से नोटों की तस्करी की सूचना मिली थी।
जागरण संवाददाता, कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार की देर रात पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मालदा जिले के एमएस पुर आउटपोस्ट के निकट सीमा पार से फेंके गए 4.98 लाख रुपये के जाली नोटों को जब्त कर लिया।
ये सारे नोट दो हजार रुपये के हैं। बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि शनिवार को सीमा पार से नोटों की तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद एमएस पुर आउटपोस्ट के पास सीमा पर विशेष दस्ते को अलर्ट कर दिया गया। रात करीब 11.45 बजे बांग्लादेश की ओर से एक बंडल भारत की सीमा में फेंका गया।
यह भी पढ़ें: सेना में महिलाओं को मिलेगी लड़ाकू भूमिका: आर्मी चीफ
इधर से भी ताक में बैठे तस्करों ने जब इसे हथियाने का प्रयास किया तभी घात लगाए बीएसएफ के जवानों ने उन्हें दबोचने की कोशिश की। जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर तो भागने में कामयाब हो गए, लेकिन सीमा पार से फेंके गए बंडल को जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें: 'सेना में पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों का सफाया करने की हिम्मत'
इसमें दो हजार रुपये के 249 नकली नोट थे। इसे कलियाचक थाने के हवाले कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने अब तक कुल 27 लाख 96 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ तीन तस्करों को दबोचा है।