Move to Jagran APP

Budget 2023: PMKVY 4.0 जल्द होगा लॉन्च, 30 नए स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की होगी स्थापना

बजट 2023 पेश करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि युवाओं के कौशल विकास के लिए पीएमकेवीवाई 4.0 की शुरुआत की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Wed, 01 Feb 2023 03:06 PM (IST)
Hero Image
पीएमकेवीवाई 4.0 को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को अपने बजट भाषण में घोषणा की कि अगले तीन सालों में पीएमकेवीवाई 4.0 लॉन्च किया जाएगा। इसके उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाने और उनके सपनों को साकार करने में मदद करना है ताकि लाखों युवा अपने कौशल का विकास कर सके। केन्द्रीय मंत्री ने कहा, "युवाओं को सशक्त बनाने और उनके सपने को साकार करने में मदद करने के लिए पीएमकेवीवाई 4.0 को अगले तीन वर्षों के भीतर लाखों युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए लॉन्च किया जाएगा।" युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

संस्थानों के नेटवर्क को 'स्किल इंडिया इंटरनेशनल' से जाना जाएगा

मंगलवार को जारी आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत को दुनिया की कौशल राजधानी बनाने और कुशल जनशक्ति की गतिशीलता में सुधार करने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) इंटरनेशनल की स्थापना की गई है, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में संस्थानों का एक नेटवर्क तैयार करना है। इसमें कहा गया है कि संस्थानों के इस नेटवर्क को स्किल इंडिया इंटरनेशनल (SII) नेटवर्क कहा जाएगा। यह अत्याधुनिक सरकारी और निजी संस्थानों के पैनल के माध्यम से बनाया जाएगा।

साल 2023 के लिए मांगे गए आवेदन

भारत सरकार का कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने अब तक 1 करोड़ 37 लाख से अधिक युवाओं को पीएमकेवीवाई के माध्यम से स्किल्ड किया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजन 2023 के अंतर्गत युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। इस योजना के तहत युवा कंट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स और जूलरी, लेदर टेक्नोलॉजी समेत 40 क्षेत्र की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना के तहत देश के 5 हजार ट्रेनिंग सेटर्स पर 32 हजार ट्रेनिंग पार्टनर्स के जरिए युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पीएमकेवीवाई योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र वोटर
  • आईडी कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

जानें कैसे होगा पंजीकरण

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkvyofficial.org पर जाकर आप अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यहां आपको नाम, पता और ईमेल जैसी जरूरी जानकारी भरनी होगी। वहीं, आप 8800055555 पर कॉल कर योजना के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं। हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अब तक पीएमकेवीवाई पोर्टल पर 2.0 और 3.0 की सुविधा है।

यह भी पढ़ें: Budget 2023 में शिक्षा और कौशल विकास के लिए खास घोषणाएं, जानें सरकार की प्लानिंग...

Budget 2023 में युवाओं के लिए क्या कुछ है खास, प्वाइंट्स में जानें युवाओं के लिए क्या हैं सरकार की प्लानिंग