नीति आयोग के नए CEO होंगे बी वी आर सुब्रमण्यम, परमेश्वरन अय्यर को World Bank में मिली बड़ी जिम्मेदारी
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पूर्व आईएएस अधिकारी बी वी आर सुब्रह्मण्यम को नियुक्त किया गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए सुब्रह्मण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 20 Feb 2023 08:07 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। पूर्व आईएएस अधिकारी बी वी आर सुब्रह्मण्यम (B.V.R. Subrahmanyam) को सोमवार को नीति आयोग (NITI Aayog) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया। वो परमेश्वरन लायर की जगह लेंगे। बता दें कि परमेश्वरन लायर को विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नामित किया गया है।
कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए सुब्रह्मण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। नीति आयोग के सीईओ के रूप में काम कर रहे परमेश्वरन लायर को तीन साल के कार्यकाल के लिए उन्हें विश्व बैंक मुख्यालय के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।