Move to Jagran APP

By-election 2024 Live Updates: लोगों को लगाया गले, मतदान केंद्र का किया दौरा; वायनाड की जनता से प्रियंका ने क्या की अपील?

देश के 11 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। वहीं केरल में वायनाड लोकसभा सीट और चेलक्कारा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। वायनाड सीट (Wayanad By elections) पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रहीं हैं। उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास से है। सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 13 Nov 2024 11:52 AM (IST)
Hero Image
Wayanad By elections: वायनाड में प्रियंका गांधी और नाव्या हरिदास के बीच मुकाबला।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार, बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम सहित देश के 11 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। केरल में वायनाड लोकसभा सीट और चेलक्कारा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज वोटिंग हो रही है।

वायनाड सीट (Wayanad By elections) पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रहीं हैं। उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास से है। वोटिंग शुरू होने से पहले उन्होंने कहा,"वायनाड के लोगों को एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो जमीनी स्तर पर उनके साथ काम कर सके और जो संसद में उनके मुद्दों को उठा सके और समाधान ढूंढ सके। कांग्रेस इस बार किट, पैसा, शराब, सब कुछ देकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। क्योंकि कांग्रेस के लिए एक डर है कि वे यह चुनाव हारने जा रहे हैं।"

पढ़ें वायनाड समेत दूसरी सीटों पर हो रहे उप चुनाव की ताजा जानकारी

असम के समागुरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। समागुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार तंजील हुसैन और उनके पिता और धुबरी से कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन ने वोट डाला। भाजपा ने इस सीट से दिप्लू रंजन सरमा को मैदान में उतारा है।

रायपुर दक्षिण सीट पर वोटिंग जारी

छत्‍तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहा है। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्‍साह का माहौल है। सुबह से लोग मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचने लगे हैं। कांग्रेस उम्‍मीदवार आकाश शर्मा सुबह अपने परिवार के साथ मतदान किया। आकाश शर्मा ने सुंदरनगर पोलिंग बूथ पर अपनी मां, पत्‍नी, और बहनों के साथ मतदान करने पहुंचे थे।

चन्नपटना के लोग मुझे विजयी बनाएंगे: निखिल कुमारस्वामी

कर्नाटक के चन्नपटना विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहा है। जेडीएस नेता और उम्मीदवार निखिल कुमारस्वामी ने कहा, "पिछले 18 दिनों से लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है। मुझे आज पूरा भरोसा है कि एचडी देवेगौड़ा और एचडी कुमारस्वामी द्वारा किए गए काम मेरी जीत में काम आएंगे। युवा मेरे साथ हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि चन्नपटना के लोग मुझे आशीर्वाद देंगे।"

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी साधना सिंह बुधनी उपचुनाव के लिए सीहोर में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी के साथ बुधनी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए वोट डालने से पहले पूजा की।

प्रियंका गांधी ने मतदान केंद्र का किया दौरा 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड में मतदान केंद्र का दौरा किया। केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र में अभी मतदान जारी है। लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने इस सीट से सत्यन मोकेरी को मैदान में उतारा है। भाजपा ने नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है।

वायनाड की जनता मुझपर भरोसा दिखाएगी: प्रियंका गांधी 

वायनाड में वोटिंग के बीच प्रियंका गांधी ने कहा कि वो वायनाड की जनता से अपील करती हैं कि वो आज अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मेरी उम्मीद है कि वायनाड के लोग मुझे उनके प्यार और स्नेह का बदला चुकाने और उनके लिए काम करने और उनका प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे। मुझे उम्मीद है कि हर कोई अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेगा और वोट देगा।"

आज सुबह प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,"मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, कृपया आज मतदान करें, यह आपका दिन है, यह आपके लिए अपनी पसंद चुनने और हमारे संविधान द्वारा आपको दी गई सबसे बड़ी शक्ति का प्रयोग करने का दिन है। आइए हम सब मिलकर एक बेहतर भविष्य का निर्माण करें!"

कांग्रेस को चुनाव हारने का डर: नव्या हरिदास

केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास ने कहा, " वायनाड के लोगों को एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो जमीनी स्तर पर उनके साथ काम कर सके और जो संसद में उनके मुद्दों को उठा सके और समाधान ढूंढ सके। कांग्रेस इस बार किट, पैसा, शराब, सब कुछ देकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। क्योंकि कांग्रेस के लिए एक डर है कि वे यह चुनाव हारने जा रहे हैं।"

शिवराज सिंह चौहान के बेटे ने मताधिकार का किया प्रयोग 

सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान बुधनी उपचुनाव के लिए सीहोर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद स्याही लगी अपनी उंगली दिखाते हुए।

कार्तिकेय चौहान ने कहा, "मैं सभी से अनुरोध करना चाहूंगा कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। झारखंड में भी आज विधानसभा चुनाव है। लोगों को अपने प्रतिनिधियों का चुनाव सोच-समझकर करना चाहिए। शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखते हुए मैंने अपना वोट डाला है।"

सिक्किम की दो सीटों पर निर्विरोध जीते प्रत्याशी 

सिक्किम की 2 सीटों पर 30 अक्टूबर को ही सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के दोनों प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया था, इसलिए यहां वोटिंग नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: Jharkhand Chunav 2024 Voting LIVE: झारखंड के राज्यपाल ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील