'असम के मूल निवासियों पर CAA का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा', सर्वानंद सोनोवाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया ये दावा
केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का असम के मूल निवासियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राज्य की 14 में से 12 सीट पर जीत दर्ज करेगा। कहा कि असमवासी अब अच्छी तरह से संरक्षित और सुरक्षित हैं क्योंकि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने उन मूल जातीय लोगों को पट्टा अधिकार दिए हैं।
पीटीआई, गुवाहाटी। केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का असम के मूल निवासियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राज्य की 14 में से 12 सीट पर जीत दर्ज करेगा।
उन्होंने कहा कि असम वासी अब अच्छी तरह से संरक्षित और सुरक्षित हैं, क्योंकि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने उन मूल जातीय लोगों को पट्टा (भूमि अधिकार), भूमि दस्तावेज दिए हैं जिनके पास पहले भूमि नहीं थी।
केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को एक इंटरव्यू में दावा किया कि लोकसभा चुनाव में वह राजग के लिए 12 से ज्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे हैं। भाजपा ने असम की 14 में से 11 सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि सहयोगी असम गण परिषद ने दो सीट पर और यूपीपीएल ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारा है।
उन्होंने कहा,
उन्होंने कहा कि रद किया अवैध प्रवासी (ट्रिब्यूनल द्वारा निर्धारण) अधिनियम 1983 कांग्रेस सरकार का थोपा घातक व भेदभावपूर्ण कानून था। अगर सुप्रीम कोर्ट इसे रद नहीं करता तो कोई संदिग्ध विदेशी नहीं पकड़ा जाता।सीएए राष्ट्रीय कानून है। विपक्ष भड़काऊ बयानों से चाहे जो भी स्थिति पैदा कर रहा हो, इससे असम के नागरिकों पर असर नहीं पड़ने वाला है।