बिग कैट संरक्षण मुहिम को दुनियाभर में रफ्तार देगा भारत, देश में IBCA मुख्यालय खोलने की मिली मंजूरी
इंटरनेशनल सोलर अलायंस के बाद अब इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (आइबीसीए ) का मुख्यालय भी भारत में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी प्रदान की गई। साफ है दुनियाभर में बिग कैट ( बाघ शेर तेंदुआ हिम तेंदुआ प्यूमा जगुआर और चीता) के संरक्षण की मुहिम की अगुवाई अब भारत करेगा।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इंटरनेशनल सोलर अलायंस के बाद अब इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (आइबीसीए) का मुख्यालय भी भारत में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी प्रदान की गई। साफ है दुनियाभर में बिग कैट ( बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर और चीता) के संरक्षण की मुहिम की अगुवाई अब भारत करेगा।
अगले पांच सालों के लिए 150 करोड़ रुपये स्वीकृत
कैबिनेट ने मुख्यालय के संचालन के लिए अगले पांच सालों के लिए यानी वित्त वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक के लिए 150 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए हैं। बिग कैट के संरक्षण के लिए बनाए गए इस इंटरनेशनल अलायंस में दुनियाभर के उन सभी 96 देशों को शामिल करने की परिकल्पना की गई है, जहां बिग कैट की प्रजातियां पाई जाती हैं।