'5 साल का रोडमैप और नई सरकार का एक्शन प्लान...' लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी ने कैबिनेट को दिया खास संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च (रविवार) को कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों को नई सरकार के 100 दिन का एक्शन प्लान और अगले पांच साल का रोडमैप बनाने का निर्देश दिया है। 19 अप्रैल को 102 सीटों पर पहले चरण के मतदान के लिए पहली अधिसूचना 20 मार्च को जारी की जाएगी। दरअसल अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
पीटीआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां काफी तेज हो गई है। ऐसे में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्होंने रविवार को कैबिनेट मंत्रियों से नई सरकार के लिए पहले 100 दिनों और अगले पांच साल के लिए एक रोडमैप तैयार करने को कहा।
आज सुबह यहां कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करते हुए, प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से अपने-अपने मंत्रालयों के सचिवों और अन्य अधिकारियों से मिलकर चर्चा करने के लिए कहा कि पहले 100 दिनों और अगले पांच वर्षों के एजेंडे को बेहतर ढंग से कैसे लागू किया जा सकता है।
चुनावी तारीखों को अधिसूचित करने की प्रक्रिया शुरू
यह बैठक चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा के एक दिन बाद हुई। कैबिनेट ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चुनाव आयोग की सिफारिश भेजकर सात चरण के संसदीय चुनावों की तारीखों को अधिसूचित करने की प्रक्रिया भी शुरू की।पहले चरण में 102 सीटों पर होगा मतदान
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 19 अप्रैल को 102 सीटों पर पहले चरण के मतदान के लिए पहली अधिसूचना 20 मार्च को जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही किसी विशेष चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
यह भी पढ़ें: साल 2024 बनाएगा नया रिकॉर्ड, दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट; भारत के अलावा इन देशों में दिलचस्प होंगे चुनाव
सात चरणों में होगा मतदान
चुनाव आयोग ने 16 मार्च को चुनावी तारीखों का एलान करते हुए कहा कि 18वीं लोकसभा चुनाव का आयोजन 7 चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा और 1 जून को आखिरी चरण का चुनाव आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही, 4 जून को मतगणना की जाएगी।
यह भी पढ़ें: 'वो क्या जानें हमारा इतिहास...' CAA की आलोचनाओं को लेकर जयशंकर ने अमेरिका समेत पश्चिमी देशों को दिखाया आईना